प्रदेश की समृद्धि के लिये प्रतिबद्धता से नागरिक धर्म का पालन करें - मुख्यमंत्री श्री चौहान
नई बस सेवा से गुणवत्तापूर्ण परिवहन सेवा के साथ ही यातायात प्रबंधन मजबूत होगा, स्व.कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राज्यीय बस टर्मिनस और अत्याधुनिक नगर बस सेवा लोकार्पित
Bhopal:Monday, November 1, 2010:
--------------------------------------------------------------------------------
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने नागरिकों का आव्हान किया है कि वे मध्यप्रदेश को देश का समृद्धशाली प्रदेश बनाने के लिये पूरी प्रतिबद्धता के साथ नागरिक धर्म का पालन करें। श्री चौहान आज राजधानी भोपाल में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे अन्तर्राज्यीय बस टर्मिनस और भोपाल नगर निगम द्वारा संचालित अत्याधुनिक नगर बस सेवा का लोकार्पण कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राजधानी भोपाल के विकास में बजट की कमी नहीं आयेगी। स्वर्गीय श्री कुशाभाऊ ठाकरे को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि राजधानी में अत्याधुनिक बसों के संचालन से नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण परिवहन सुविधा मिलने के अलावा राजधानी का यातायात प्रबंधन मजबूत होगा। साथ ही शहर के यातायात पर दबाव भी नियंत्रित होगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार ने लोक सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने का संकल्प लिया है। इसके लिए प्रशासनिक व्यवस्थाएँ स्थापित की गई हैं। उन्होंने नागरिकों से प्रशासनिक व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने में सहयोग देने का आग्रह किया। लोक सेवा गारंटी अधिनियम की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने निर्धारित अवधि में लोगों को सेवाएं देने की उल्लेखनीय पहल की है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश को तेजी से प्रगति करता राज्य बताया और कहा कि आज प्रदेश विकास दर की दृष्टि से देश में तीसरे स्थान पर है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश की समृद्धि और प्रगति के लिये हरियाली बढ़ाने, पानी बचाने, बिजली बचाने, स्वच्छता रखने जैसे नागरिक कर्त्तव्यों का पालन करना आवश्यक है। उन्होंने लोगों को दीपावली की बधाई और शुभकामनाएँ दीं।
नगरीय प्रशासन विकास मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने कहा कि प्रदेश सरकार के लिए विकास सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार ने कम समय में विकास की बहुप्रतीक्षित जरूरतों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि भोपाल को राजधानी बनने के समय पर जो सुविधाएँ मिलनी चाहिए थीं वे अब मिल रही हैं। श्री गौर ने कहा कि वर्तमान सरकार ने राजधानी के अनुरूप सड़कें, लोक परिवहन, अंतर्राज्यीय बस टर्मिनस जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी हैं। उन्होंने कहा कि भोपाल एक सुंदर शहर है। भोपाल में जिस गति से विकास कार्य हो रहे हैं, उससे भोपाल की गणना शीघ्र ही विश्व के सबसे सुंदर शहरों में होगी।
महापौर श्रीमती कृष्णा गौर ने स्वागत भाषण में बताया कि भोपाल नगर निगम ने शहर के नैसर्गिक सौंदर्य से छेड़-छाड़ किये बिना विकास की रूप रेखा तैयार की है। नागरिक सुविधाओं की दृष्टि से अन्तर्राज्यीय बस टर्मिनस और लोक परिवहन की दो बड़ी सौगातें भोपाल शहर को मिली हैं। उन्होंने बताया कि नगर की लोक परिवहन की आवश्यकता को पूरा करने के उद्देश्य से 225 आरामदायक बसों का निजी-सार्वजनिक क्षेत्र की भागीदारी के साथ संचालन किया जाएगा। इसके लिए राजधानी को चार भागों में विभाजित कर 27 रूट बनाये गये हैं। इनमें से 10 रूटों पर आरामदायक बस का संचालन होगा। उन्होंने बताया कि अंतर्राराज्यीय बस टर्मिनस में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। टर्मिनस में 75 बसों को खड़े करने की क्षमता है। टर्मिनस का निर्माण 65 करोड़ रूपये की लागत से हुआ है।
मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विधायक श्री ध्रुव नारायण सिंह ने जानकारी दी कि टर्मिनस का निर्माण भोपाल विकास प्राधिकरण के वित्तीय स्त्रोतों से किया गया है।
विधायक श्री विश्वास सारंग ने कहा कि अच्छी लोक परिवहन सेवा से आम आदमी को सुविधा और पर्यावरण की रक्षा होती है। उन्होंने कहा कि स्व.कुशाभाऊ ठाकरे का जीवन आम आदमी के लिए समर्पित था। यह पहल उनके समर्पण की पूर्ति करने का विनम्र प्रयास है।
भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र नाथ सिंह ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को तलवार और नगरीय विकास के प्रतीकों को समेटे स्मृति चिन्ह भेंट किये गए। लोकार्पण कार्यक्रम का प्रारंभ वंदे मातरम् के गायन से हुआ।
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद श्री प्रभात झा, विधायक श्री ब्रह्मानंद रत्नाकर, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष श्री नंद कुमार सिंह चौहान, प्रदेश मंत्री श्री रामेश्वर शर्मा, मध्यप्रदेश सिविल सप्लाई कार्पोरेशन के अध्यक्ष श्री रमेश शर्मा 'गुट्टू भैया', भोपाल विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विष्णु खत्री, भाजपा भोपाल के अध्यक्ष श्री आलोक शर्मा, श्रीमती ऊषा चतुर्वेदी, श्री आलोक संजर, श्री ब्रिजेश लूणावत, पार्षद, महापौर परिषद के सदस्य और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें