सोमवार, 1 नवंबर 2010

गिलानी व अरुंधति की जगह जेल में - शिवराज


गिलानी व अरुंधति की जगह जेल में - शिवराज
भोपाल, 31 अक्टूबर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कश्मीर की स्वयत्तता की बात करना राष्ट्रद्रोह है। ऐसे में सैयद अली शाह गिलानी और अरुंधति राय जैसे कथित बुद्घिजीवियों की जगह जेल में है, जो खुले आम कश्मीर की स्वायत्तता की बात कर रहे हैं। चौहान ने रविवार को भोपाल में कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भी भारत का अंग है। जो लोग कश्मीर की स्वयत्तता की बात कर रहे है वे राष्ट्रद्रोही हैं, उनकी जगह हिंदुस्तान की सड़कों पर नहीं बल्कि जेल में है। उन्होंने आगे कहा कि देशभक्ति और भारत माता के खिलाफ बात करने वालों को देश में नहीं रहना चाहिए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मुददा सिर्फ कश्मीर है जबकि केंद्र सरकार को पाक अधिकृत कश्मीर को वापस लेने का प्रयास करना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें