शनिवार, 6 नवंबर 2010

एंडरसन के प्रत्यर्पण का मसला ओबामा के सामने उठाया जाए : शिवराज




एंडरसन के प्रत्यर्पण का मसला ओबामा के सामने उठाया जाए : शिवराजभोपाल, 5 नवंबर । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर भोपाल गैस त्रासदी के मुख्य आरोपी वारेन एंडरसन के प्रत्यर्पण का मुद्दा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान उठाने का अनुरोध किया है।मालूम हो कि 1984 में यूनियन कार्बाइड संयंत्र से रिसी गैस में हजारों लोगों की जाने गई थी और मौत का सिलसिला अब भी जारी है। प्रधानमंत्री को लिखे खत में चौहान ने कहा है कि एंडरसन लगातार कानून के शिकंजे में आने से बचता रहा है। तत्कालीन सरकार द्वारा एंडरसन को सुरक्षित निकल जाने देने के कारण उसे अदालत के समझ प्रस्तुत नहीं किया जा सका है। चौहान के पत्र में आगे कहा गया है कि ओबामा की भारत यात्रा मध्य प्रदेश और खासतौर से भोपाल गैस त्रासदी के शिकार लोगों की भावनाओं को बताने और एंडरसन के प्रत्यर्पण के मामले को उठाने का एक अवसर है।
, 5 नवंबर । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर भोपाल गैस त्रासदी के मुख्य आरोपी वारेन एंडरसन के प्रत्यर्पण का मुद्दा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान उठाने का अनुरोध किया है।मालूम हो कि 1984 में यूनियन कार्बाइड संयंत्र से रिसी गैस में हजारों लोगों की जाने गई थी और मौत का सिलसिला अब भी जारी है। प्रधानमंत्री को लिखे खत में चौहान ने कहा है कि एंडरसन लगातार कानून के शिकंजे में आने से बचता रहा है। तत्कालीन सरकार द्वारा एंडरसन को सुरक्षित निकल जाने देने के कारण उसे अदालत के समझ प्रस्तुत नहीं किया जा सका है। चौहान के पत्र में आगे कहा गया है कि ओबामा की भारत यात्रा मध्य प्रदेश और खासतौर से भोपाल गैस त्रासदी के शिकार लोगों की भावनाओं को बताने और एंडरसन के प्रत्यर्पण के मामले को उठाने का एक अवसर है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें