रविवार, 21 नवंबर 2010

इंदौर में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या

इंदौर में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या
इंदौर, 21 नवंबर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक रेलवे ठेकेदार को शनिवार की रात अज्ञात लोगों ने गोली मार दी और उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एमजी रोड थाने के नयापुरा इलाके में रेलवे ठेकेदार अनिल बोरानी को गोली मार दी गई। अनिल को गंभीर हालत में चिकित्सालय ले जाया गया, जहां रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक अनिल को मोटरसाइकिल से गिरा देखा उसने इसकी पुलिस को सूचना दी। नगर पुलिस अधीक्षक राजेश रघुवंशी ने बताया कि अनिल को सिर में गोली लगी थी। अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें