मंगलवार, 9 नवंबर 2010

श्रीमती सुषमा स्वराज ने भोपाल के विषय में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से भेट की

श्रीमती सुषमा स्वराज ने भोपाल के विषय में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से भेट की
दिल्ली में आज अमेरिका के राष्ट्रपति श्री बराक ओबामा के साथ में भेट दौरान लोकसभा में विपक्ष की नेता एवं सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज ने भोपाल गैस त्रासदी का मुद्दा जोरो से उठाया। श्रीमती स्वराज ने उनसे कहा कि यह हादसा इस सदी का सबसे वडा ओद्योगिक हादसा था। जिसमें 15 हजार से अधिक लोग मारे गये और लाखों लोग अपाहिज हुये। इस समय भी भोपाल की तीसरी पीड़ी उस त्रासदी का दन्ष भोग रही है। 10 वर्ष की एक बच्ची ने अपनी दोनों कीड़नी गंवा दी है।
श्रीमती स्वराज ने उन्हे बताया कि इस हादसे में पीड़ितो को पूरा मुआवजा नही मिला और न ही असली दोषिओं को सजा। श्रीमती स्वराज ने श्री ओबामा को बताया कि उन्होने भारत सरकार से भी मांग की है कि वह इस मामले को पुनः खोले और पीड़ितों उचित मुआवजा एवं दोषियों को उचित सजा दिलाये। श्रीमती स्वराज ने श्री बराक ओबामा से आग्रह किया कि वे इस कार्य में भारत सरकार की मद्द करे।
श्री बराक ओबामा ने बहुत सम्वेदनषिल होकर कहा कि ??आप मेरी व अमेरिका की ओर से भोपाल के लोगों को हमारी संवेदना प्रकट करे। जब यह हादसा तब हमे भी गहरा दुखः पहुचा था। हालान्कि मामला पुराना हो गया है और उस कम्पनी (यूनियन कारर्वाइड) को दुसरी कम्पनी (दाउ केमिकल) ने खरीद लिया है और कुछ कानूनी मुद्दे भी उभर रहे है फिर भी हम योग्य स्थान पर इसकी चर्चा अवष्य करेगें। और जो बन सकेगा वह करेगे??।
तब श्रीमती सुषमा स्वराज ने उन्हे जानकारी दी कि एक केस अभी भी इस सम्बन्ध में न्यूयोर्क की अदालत में चल रहा हैं जो भोपाल के पर्यावरण से सम्बन्धित है। श्रीमती स्वराज ने उनसे कहा कि वह चाहती है कि जिस तरह तेल छलकने के मामले में आपने एक बड़ी राषि मुआवजे के तौर पर मांगी है उसी तर्ज पर हमारे भोपाल के पर्यावरण की रक्षा के लिय भी बड़ी राषि दिलवाये।
श्री बराक ओबामा ने श्रीमती सुषमा स्वराज द्वारा उठाये गये इस विषय को बहुत ही सम्वेदनषील होकर धीरज से सुना।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें