सैनिक भर्ती रैली होशंगाबाद में 4 अक्टूबर से आयोजित
होशंगाबाद 1 अक्टूबर। सैनिक भर्ती कार्यालय-भोपाल द्वारा पुलिस परेड ग्राउण्ड होशंगबाद में छ: दिवसीय सैनिक भर्ती रैली का आयोजन 4 अक्टूबर से 9 अक्टूबर, 2010 तक किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के बारह जिलों के युवाओं की भर्ती निर्धारित तिथियों में की जायेगी। सैनिक भर्ती रैली में होशंगाबाद जिले के साथ रायसेन, हरदा, सीहोर, खरगौन, खण्डवा, बैतूल, छिंदवाड़ा, भोपाल, विदिशा, सागर एवं राजगढ़ जिले के उम्मीदवार भाग ले सकेंगे।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री अरविंद निगम ने बताया कि 4 अक्टूवर को उक्त सभी जिलों के अभ्यर्थियों में से केबल सैनिक तकनीकी और सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट के पदो के लिए चयन किया जाएगा। इसी तरह 5 अक्टूवर को रायसेन, हरदा, सीहोर, खरगोन एवं खंडवा जिलों, 6 अक्टूवर को बैतूल एवं होशंगाबाद, 7 अक्टूवर को छिंदवाड़ा, भोपाल एवं विदिशा तथा 8 अक्टूवर को सागर और राजगढ़ जिले के उम्मीदवारों के लिए सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक एवं सैनिक ट्रेडमेन की भर्ती की जावेगी। 9 अक्टूवर को सभी जिलो के चयनित सैनिक ट्रेडमेन उम्मीदवारों की अभिक्षमता परीक्षण होगा। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को सुबह 4 बजे पुलिस परेड ग्राउंड होशंगाबाद में हाजिर होना होगा। साथ ही उम्मीदवार को भर्ती होने की अनुमति उनके जिलों की तारीख के अनुसार दी जायेगी। 21 वर्ष से कम आयु के शादीशुदा उम्मीदवारों का किसी भी हालत में सेना में चयन नहीं किया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक मापदंड एवं भर्ती की अन्य शर्तो के लिए उम्मीदवार 13 से 19 सितंबर, 2010 के रोजगार और निर्माण के अंक का अवलोकन कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें