
संघ परिवार को जिम्मेदारीपूर्ण व्यवहार करना चाहिए : दिग्विजय
नई दिल्ली, 30 सितम्बर। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने बुधवार को कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बारे में दिए अपने बयान को वापस लेने को तैयार हैं, बशर्ते कि संघ परिवार अयोध्या फैसले के बाद जिम्मेदारीपूर्ण तरीके का व्यवहार करे।
सिंह ने कहा, "मैं अपनी सीमा के अंदर हूं। मैं जो भी कहता हूं, जिम्मेदारी के साथ कहता हूं। यदि आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) और भाजपा 30 सितम्बर के अयोध्या फैसले के बाद जिम्मेदारीपूर्ण तरीके से व्यवहार करे, तो अपने बयान पर पुनर्विचार करने में मुझे खुशी होगी।"
ज्ञात हो कि भाजपा ने सिंह पर उनके उस बयान के लिए हमला किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुख्य विपक्षी पार्टी को महसूस करना चाहिए कि 2010 का समय 1992 जैसा नहीं है।
इसके बाद भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा था कि सिंह अभी भी मध्य प्रदेश में 2003 में भाजपा के हाथों अपनी पराजय के जख्म को भूल नहीं पाए हैं और भाजपा के खिलाफ गैरजिम्मेदाराना बयान देकर सुर्खियां बटोरना चाहते हैं।
सिंह ने मंगलवार को भाजपा पर आरोप लगाया था कि वह राजनीतिक लाभ के लिए राम मंदिर मुद्दे का इस्तेमाल कर रही है। इसके साथ ही सिंह ने गुरुवार को अयोध्या फैसले के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को संयम बरतने के लिए कहा था।
digvijay ko pahle apane gire ban me jhakana chahie..............................................................................
जवाब देंहटाएं