गुरुवार, 30 सितंबर 2010

अयोध्या फैसला के चलते भोपाल शहर में सड़कों पर चहल-पहल कम

अयोध्या फैसला के चलते भोपाल शहर में सड़कों पर चहल-पहल कम
भोपाल 30 सितंबर 2010। अयोध्या मामले के फैसले से पहले गुरुवार को शहर में शांति के बीच कई क्षेत्रों में आम दिनों की तुलना में चहल-पहल कम है। शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। प्रशासन के निर्णय के मुताबिक दोपहर 12 बजे बाद शिक्षण संस्थाओं की छुट्टी कर दी गई है।
बंद हैं दुकानें: एमपी नगर, न्यू मार्केट क्षेत्र में कुछ दुकानें बंद दिखी। स्टेशन बजरिया, अशोका गार्डन, जहांगीराबाद आदि क्षेत्रों में दोपहर में कुछ दुकानदारों ने एहतियात के तौर पर अपनी दुकानें बंद कर दी। सरकारी दफ्तरों में आम दिनों की तुलना में उपस्थिति कम है, खासकर महिला कर्मचारियों की। रेलवे स्टेशन पर दोपहर में ही सन्नाटे जैसी स्थिति रही।
कम हुए यात्रीः दोपहर 12.40 बजे हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंची कुशीनगर एक्सप्रेस से मुश्किल से दो दर्जन यात्री भी नहीं उतरे। स्टेशन पर यात्रियों के अलावा अन्य लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इधर कलेक्टर निकुंज श्रीवास्तव, एसएसपी आदर्श कटियार सहित अन्य अफसर पुलिस कंट्रोल रूम से पूरे शहर की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें