चायवाले को भृत्य बताकर हजारों निकाले
उज्जैन, ३० सितंबर (डॉ. अरुण जैन)। आक्याजागीर स्कूल के प्रभारी प्राचार्य ने एक चाय दुकान संचालक को भृत्य बताकर हजारों रुपए खाते से निकाल लिए। इसकी जानकारी खुद होटल संचालक को भी नहीं है। इस मामले की जांच करने आए अधिकारियों ने ग्रामीणों से बात भी नहीं की।
ग्रामीणों की शिकायत पर आक्याजागीर के शासकीय उमावि का निरीक्षण करने जिला शिक्षा अधिकारी महेश व्यास व बीईओ रणजीतसिंह चौहान यहां आए थे। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने उन बिंदुओं पर चर्चा नहीं की जिसकी शिकायत की गई थी। वे सिर्फ यह कहते रहे कि मैं यहां सामान्य निरीक्षण पर आया था। ग्रामीणों ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि वे शीघ्र मंत्री के पास जाएंगे।
यह है मामला
आक्याजागीर के हायर सेकेण्डरी स्कूल में पदस्थ डीएल चौहान ने प्रभारी प्राचार्य पद पर रहते हुए गांव के पूनमचंद गाजी व चापाखेड़ा के पुष्कर मालवीय को विद्यालय में भृत्य व सफाईकर्मी बताकर क्रमश: ११५०० व २७६०० रुपए निकाल लिए जबकि पूनमचंद गांव में चाय की दुकान चलाता है व पुष्कर शिशु मंदिर में आचार्य है। दोनों ने स्पष्ट कर दिया कि हमने विद्यालय में भृत्य के पद पर काम नहीं किया है। इन सभी वित्तीय घपलों का खुलासा गांव के रामचंद्र पटेल द्वारा सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें