रतलाम हिंसा पूर्व नियोजित : गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता
रतलाम, 6 सितम्बर। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता का कहना है कि रतलाम में भड़की हिंसा पूर्वनियोजित है, क्योंकि बच्चों के विवाद के बाद जो हुआ वह साफ बताता है कि इसकी तैयारी पहले से थी। फिर भी जांच से हकीकत सामने आ जाएगी।
तीन दिन पहले रतलाम में भड़की साम्प्रदायिक हिंसा के बाद की स्थितियों का जायजा लेने रतलाम पहुंचे गुप्ता ने सोमवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों का विवाद इतनी बड़ी घटना में बदल जाती है, यह साफ बताता है कि इसकी तैयारी पहले से थी।
उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए पुलिस द्वारा बरती गई सख्त कार्रवाई को जायज ठहराते हुए गुप्ता ने कहा कि इस तरह की घटनाओं के लिए पुलिस का सख्त रवैया आवश्यक है। प्रदेश में जहां भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश होगी उसे इसी तरह से कुचला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें