विदिशा में नर कंकाल मिले, जांच शुरू
भोपाल, 28 सितम्बर। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक मैदान में तीन नर कंकाल मिले हैं। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस को आशंका है कि नर कंकाल मामले में किसी शरारती तत्व का हाथ हो सकता है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विदिशा के गंजबासौदा कस्बे के शांतिवन श्मशान घाट के करीब एक खुले मैदान में सोमवार को तीन नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई थी।
गंजबासौदा के थाना प्रभारी राकेश मोहन शुक्ला ने बताया है कि शांतिवन श्मशान घाट के करीब ही जमीन में लावारिसों के साथ बच्चों की लाशों को दफनाया जाता है। पुलिस को आशंका है कि इन्हीं लाशों के नर कंकालों को किसी शरारती तत्व ने बाहर निकालने का काम किया है।
शुक्ला ने बताया है कि नर कंकाल कहीं और से नहीं आए हैं बल्कि इनके जमीन में दफनाए गए शवों के होने की ज्यादा संभावना है। उन्होंने बताया कि इसके बावजूद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें