मंगलवार, 28 सितंबर 2010

किशोरी का एमएमएस बनाने के 3 आरोपी गिरफ्तार

किशोरी का एमएमएस बनाने के 3 आरोपी गिरफ्तार

मंडला, 27 सितम्बर। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में एक डिप्टी कलक्टर के बेटे सहित छह युवकों ने कथित तौर पर एक दलित किशोरी से बलात्कर कर उसका एमएमएस बनाया। लड़की की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य तीन आरोपी फरार हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों डिप्टी कलक्टर का पुत्र ओम प्रकाश अपने मित्र अभिषेक तिवारी के साथ मिलकर किशोरी को सरकारी आवास पर लेकर आया। पीड़ित किशोरी का आरोप है कि बाद में चार अन्य लोगों ने मिलकर मोहन टोला गांव की पहाड़ी पर उसके साथ दुराचार कर एमएमएस बनाया। पुलिस के अनुसार पीड़ित किशोरी नैनपुर थाना क्षेत्र के कालीबाड़ा इलाके की रहने वाली है। आरोपियों ने मएमएस को इंटरनेट पर भी डाउनलोड कर दिया। महाराजपुर थाना के प्रभारी के.एस. बघेल ने बताया कि पीड़ित किशोरी की शिकायत पर पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इनमें से तीन आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। डिप्टी कलक्टर के बेटे सहित तीन आरोपी फरार हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें