मंगलवार, 28 सितंबर 2010

खजुराहो ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सवा लाख करोड़ रुपये से अधिक राशि के एमओयू होंगे

नयी उद्योग नीति समिट के पूर्व प्रभावशील हो जायेगी
Bhopal:Tuesday, September 28, 2010


मध्यप्रदेश सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 22 और 23 अक्टूबर को खजुराहो में आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसमें देश और विदेश से लगभग 500 निवेशकों के भाग लेने का अनुमान है। अब तक 50 से भी अधिक विदेशी निवेशकों की सहमति मिल चुकी है। इनमें जर्मनी, इटली, नीदरलैण्ड, हांगकांग, मलेशिया, ताईवान, आस्ट्रिया, यूनाइटेड किंगडम, फिनलैण्ड के निवेशक शामिल हैं। देश के शीर्षस्थ उद्योगपतियों सहित डेढ़ सौ से अधिक उद्यमियों के खजुराहो समिट में भाग लेने की स्वीकृति मिल चुकी है। खजुराहो ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहली बार केन्द्र सरकार के चार मंत्री भी शिरकत करेंगे। इन केन्द्रीय मंत्रियों में श्री कमलनाथ, श्री आनंद शर्मा, श्री सुबोध कान्त सहाय और श्री श्रीकांत जैना शामिल हैं।

खजुराहो में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन दूसरी बार हो रहा है। इसके पूर्व खजुराहो में 15-16 जनवरी, 2007 को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित हुई थी। इसमें लगभग 39 हजार करोड़ रुपये के निवेश करार हुए थे। इस बार खजुराहो में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पिछली बार से भी अधिक राशि के एमओयू होना तय है। उद्योग विभाग को उम्मीद है कि इस बार सवा लाख करोड़ रुपये से अधिक राशि के एमओयू होंगे।

खजुराहो ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में राज्य सरकार द्वारा उद्योगपतियों के समक्ष औद्योगिक विकास और निवेश के लिये दी जाने वाली सुविधाओं, सहूलियतों और करों में छूट के संबंध में प्रस्तुतिकरण किया जायेगा। उद्योगपतियों और निवेशकों को मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश की बेहतर संभावनाओं, उपलब्ध संसाधनों और अवसरों से अवगत कराया जायेगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह होगी कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और उद्योग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय प्रदेश सरकार की उद्योग नीति और प्रदेश में उद्योग स्थापित करने के लिये दी जाने वाली छूट और सुविधाओं की जानकारी निवेशकों को उपलब्ध करायेंगे। यही नहीं बल्कि देश के शीर्षस्थ उद्योगपतियों में शुमार श्री कुमार मंगलम बिड़ला और श्री अनिल अंबानी मध्यप्रदेश में अपने उद्योग स्थापित करने के सुखद और प्रेरक अनुभव से निवेशकों को प्रोत्साहित भी करेंगे।

यह उल्लेख प्रासंगिक होगा कि मध्यप्रदेश की नयी उद्योग नीति खजुराहो ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पूर्व लागू हो जायेगी। नयी नीति में उद्योगपतियों और उद्योग संघों से प्राप्त रचनात्मक सुझावों को शामिल किया गया है। निश्चय ही नयी नीति उद्योग और निवेश को बढ़ावा देने वाली है।

राज्य सरकार द्वारा मध्यप्रदेश में पूंजी निवेश को आकर्षित करने के लिये विगत 5-6 वर्षों से सुनियोजित अभियान चलाया जा रहा है। इससे मध्यप्रदेश का औद्योगिक परिदृश्य तेजी से बदल रहा है। खजुराहो ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश और विदेश से उद्योगपतियों को आमंत्रित करने की तैयारी पिछले एक-डेढ़ साल से शुरू कर दी गई थी। इसके तहत देश और विदेश में अनेक स्थानों पर इंडस्ट्री इन्टरेक्टिव सेशन आयोजित किये गये। इसमें मुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री और राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में पूंजी निवेश के लिये प्रेरित और प्रोत्साहित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें