गांधी जयन्ती से शुरु होगा नशा मुक्ति के लिए ‘‘प्रदेश बनाओं अभियान’’
बच्चे, बूढ़े या जवान को नशे की बुराईयां बताई जाएंगी, स्वयं सेवी संगठनों से चर्चा: मैदानी अधिकारियों को भेजे निर्देश
Bhopal:Tuesday, September 28, 2010
शराब, सिगरेट, गुटखा, तम्बाकू और अन्य नशीले मादक द्रव्यों का सेवन लोग न करें, इसके प्रति लोगों में विराग हो, इसके लिए पूरे प्रदेश में गांधी जयन्ती 2 अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक के लिए प्रदेश बनाओं अभियान चलाया जाएगा। सप्ताह भर चलने वाले जन जागरुकता कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में आयुक्त सामाजिक न्याय श्री हीरालाल त्रिवेदी ने सक्रीय सामाजिक भागीदारी के लिए स्वयं सेवी संगठनो के प्रतिनिधियों की बैठक में उनसे चर्चा की। इस बैठक में संयुक्त संचालक श्री पी.डी. श्रीवास्तव एवं उप संचालक श्री मनोज बाथम उपस्थित थे।
आयुक्त सामाजिक न्याय श्री हीरालाल त्रिवेदी ने सभी कलेक्टरों, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा सामाजिक न्याय विभाग के मैदानी अधिकारियों को भेजे निर्देशों में कहा कि इस सप्ताह को प्रदेश बनाओं अभियान से जोड़ते हुए नशामुक्ति के लिए शहरों से लेकर गांवों तक व्यापक जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाए। परिपत्र में कार्यक्रमों का आयोजन हर वर्ग, बच्चे, बूढ़े या जवान सभी के लिए हों और उनकी बौद्धिक क्षमता के अनुसार हो। चार बिन्दुओं के आधार पर मद्यानिषेध सप्ताह के दौरान कार्यक्रम आयोजित करने को कहा गया है। नबंर एक मद्यनिषेध की प्रतिज्ञा एवं शपथ पत्र भरवाना, नंबर दो इससे संबंधित प्रदर्शनी आयोजित करना, नंबर तीन शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों, में सेमिनार, वर्कशाप, रैली, प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबंध, पोस्टर प्रतियोगिताओं के साथ ही गीत, नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम मद्यनिषेध पर आधारित जन जागरुकता कार्यक्रम करने को कहा गया है।
आयुक्त सामाजिक न्याय ने नशामुक्ति प्रदेश बनाओं अभियान के संबंध में स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर इस संबंध में उनसे सहयोग देने का आग्रह किया। प्रतिनिधियों से आयुक्त सामाजिक न्याय ने लक्षित क्षेत्रों में विशेष आयोजन के माध्यम से नशा या इसकी प्रवृत्ति के विरुद्ध आवश्यक वातावरण तैयार करने को कहा।
बैठक में स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने 2 से 8 अक्टूबर तक आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के प्रस्ताव भी दिए।
--------------------------------------------------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें