मंगलवार, 28 सितंबर 2010

तराना और बडऩगर सीईओ को मिलेंगे शोकॉज नोटिस

तराना और बडऩगर सीईओ को मिलेंगे शोकॉज नोटिस
- धीमे निर्माण कार्य पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी
उज्जैन, २८ सितंबर (डॉ. अरुण जैन)। मध्याह्न भोजन याजेना में किचन शेड बनने की धीमी रफ्तार और अधिकारियों के ढीलपोल रवैये पर कलेक्टर डॉ. एम. गीता ने जमकर नाराजगी जताई। पिछली बैठक में कीचन शेड बनाने के निर्दश के बावजूद काम नहीं होने पर उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि आखिर क्यों नहीं बना रहे हो शेड?
अधिकारियों से जवाब न मिलने पर नाराज कलेक्टर ने तराना और बडऩगर ब्लाक के जनपद सीईओ, विकासखंड अधिकारी व विकासखंड स्रोतसमन्वयक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर बृहस्पति भवन में योजना की समीक्षा कर रही थी। जब उन्होंने कीचन शेड को लेकर अधिकारियों से जानकारी चाही तो इस काम में प्रगति नहीं मिली। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए नोटिस देने और वेतन काटने तक की कार्रवाई के निर्देश दे दिए। वहीं अपूर्ण कीचन शेड को तुरंत बनाने के लिए आरईएस को पत्र भेजने को कहा। बैठक में मध्याह्न भोजन योजना प्रभारी कीनल त्रिपाठी ने दायित्व निर्धारण वाले जॉब चार्ट को लेकर जानकारी दी। इस पर कलेक्टर ने कहा इसे तुरंत सभी एसडीएम को भिजवाने की व्यवस्था करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें