रविवार, 26 सितंबर 2010

खंडवा में शुरू एक नवम्बर से होगा एफ. एम. रेडियो

खंडवा में शुरू एक नवम्बर से होगा एफ. एम. रेडियो
भोपाल 26 सितंबर 2010। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के खालवा विकास खंड में जनजातीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए कोरकू भाषा में एफ.एम. रेडियो की शुरुआत की जा रही है।
एक नवम्बर से शुरू होने वाले इस एफ.एम. रेडियो से सांस्कृतिक और जन-जागृति वाले कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा।
प्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह ने खंडवा जिले में कहा कि जनजातीय समुदाय की संस्कृति को संरक्षित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जनजातीय क्षेत्र खालवा इलाके में कोरकू भाषा में एफ.एम. रेडियो स्थापित किया जा रहा है।
शाह ने कहा कि जनजातीय इलाके में बैंकों की शाखाएं दूर-दूर स्थित हैं, जिससे मजदूरों को पैसे निकालने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने इस परेशानी को दूर करने के लिए मोबाइल बैंक की व्यवस्था की है। बायोमीट्रिक प्रणाली का इस्तेमाल करते हुए मजदूरों को एटीएम मशीन से पैसे का भुगतान किया जा सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें