सोमवार, 27 सितंबर 2010

मध्य प्रदेश में बिजली चोरी पर होगी कार्रवाई

मध्य प्रदेश में बिजली चोरी पर होगी कार्रवाई
भोपाल, 27 सितम्बर। मध्य प्रदेश में धार्मिक आयोजनों में बिजली की चोरी और उसका इस्तेमाल आम हो गया है। आने वाले दिनों में एक बार फिर धार्मिक आयोजनों का दौर शुरू होने वाला है। इन आयोजनों में बिजली की चोरी रोकने के लिए मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी ने कार्रवाई की चेतावनी दी है।
कंपनी का कहना है कि आयोजनों में बिजली की चोरी करते हुए पाए जाने पर इलेक्ट्रिसिटी एक्ट-2003 के तहत कार्रवाई की जाएगी। उपयोगकर्ताओं पर वैधानिक कार्रवाई के साथ ठेकेदार का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। कंपनी ने उत्सव समितियों से अपील की है कि वे आयोजन के लिए अस्थायी कनेक्शन लें।
विद्युत वितरण कंपनी का कहना है कि बिजली के अनधिकृत उपयोग से ट्रांसफार्मर पर अतिरिक्त भार पड़ने और उसके जलने की आशंका बनी रहती है। इन स्थितियों से बचने के लिए आवश्यक है कि नवदुर्गा उत्सव समितियां, डांडिया, गरबा, रामलीला आयोजन स्थल पर बिजली की साज-सज्जा और झांकियों के लिए नियमानुसार कनेक्शन लिए जाएं।

1 टिप्पणी:

  1. बढ़िया .......

    जाने काशी के बारे में और अपने विचार दे :-
    काशी - हिन्दू तीर्थ या गहरी आस्था....

    अगर आपको कोई ब्लॉग पसंद आया हो तो कृपया उसे फॉलो करके उत्साह बढ़ाये

    जवाब देंहटाएं