बुंदेलखंड विकास के लिए चार अरब से अधिक की राशि विभागों को जारी
बुन्देलखंड क्षेत्र के विशेष पैकेज के अंतर्गत गठित मूल्यांकन समिति की पहली बैठक संपन्न
Sagar:Sunday, September 19, 2010:
राज्य शासन के योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा मध्यप्रदेश के बुन्देलखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 6 जिलों के लिए भारत सरकार से स्वीकृत विशेष आर्थिक पैकेज के तहत किये जा रहे एवं किये जाने वाले कार्यो की आयुक्त स्तरीय गठित मूल्यांकन समिति की प्रथम बैठक शनिवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मूल्यांकन समिति के अध्यक्ष तथा सागर राजस्व संभाग के कमिश्नर श्री एस.के.वेद ने की। बैठक में यह तय हुआ कि मूल्यांकन समिति की बैठक प्रत्येक माह के द्वितीय सप्ताह में हुआ करेगी ताकि कार्यो के क्रियान्वयन के क्षेत्र में यदि कोई कठिनाई आती है तो उसका निराकरण तत्काल किया जा सके।
आयुक्त स्तरीय मूल्यांकन समिति की बैठक में जानकारी दी गई कि भारत सरकार के द्वारा जिन योजनाओं में पूर्व में राशि दी जाती थी और अब जो अतिरिक्त आर्थिक सहायता दी गई है उसके तहत अब तक 4 अरब 49 करोड़ 39 लाख 50 हजार की राशि चार विभागों को रिलीज की गई है। इस राशि में से जल संसाधन विभाग को 3 अरब 6 करोड़ 47 लाख रूपये, वाटरशेड मेनेजमेंट हेतु 98 करोड़ 52 लाख 50 हजार रूपये, वन विभाग को 23 करोड़ 52 लाख रूपये तथा पशु चिकित्सा विभाग को 20 करोड़ 88 लाख रूपये की रिलीज की गई राशि शामिल है।
बुन्देलखंड क्षेत्र के लिए स्वीकृत की गई राशि में से सागर जिले को 7 अरब 92 करोड़ 80 लाख रूपये, दमोह जिले को 5 अरब 47 करोड़ 6 लाख रूपये, छतरपुर जिले को 8 अरब 20 करोड़ 16 लाख रूपये, टीकमगढ़ जिले को 3 अरब 97 करोड़ 82 लाख रूपये, पन्ना जिले को 3 अरब 33 करोड़ 59 लाख रूपये तथा दतिया जिले को 3 अरब 22 करोड़ 9 लाख रूपये की राशि शामिल है।
--------------------------------------------------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें