सोमवार, 6 सितंबर 2010

चार विभागों के समन्वय से बनेगी औद्योगिक नगर गोविन्दपुरा की विकास योजना

चार विभागों के समन्वय से बनेगी औद्योगिक नगर गोविन्दपुरा की विकास योजना
नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर ने दिये निर्देश
भोपाल 6 सिमंबर 2010। औद्योगिक नगर गोविन्दपुरा की विकास योजना को राजस्व, उद्योग, नगर निगम एवं विद्युत वितरण कम्पनी आपसी समन्वय से तैयार करेंगी। उसके बाद विकास योजना को लागू किया जाएगा।
उक्त निर्देश आज यहां नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने अपने निवास पर आयोजित बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये। समन्वित योजना में रूप नगर की फोरलेन के मार्ग में आ रही 605 झुग्गियों के व्यवस्थापन के लिये वैकल्पिक स्थान को भी प्रदर्शित करने को कहा गया है। बैठक में संभाग आयुक्त श्री मनोज श्रीवास्तव, उद्योग विभाग, राजस्व विभाग, नगर निगम और विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारी एवं गोविन्दपुरा इन्डस्ट्रीयल एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री राजेश खरे भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि औद्योगिक केन्द्र विकास निगम 3.50 करोड़ रूपये की लागत से रायसेन रोड स्थित बिजली नगर के पास रूप नगर से अयोध्या बायपास तकफोरलेन रोड बनाने जा रहा है। इस मार्ग पर रूपनगर की 605 झुग्गियां होने की वजह से सड़क बनने में बाधा आ रही है। यह सड़क अयोध्या बायपास से होते रायसेन रोड पर स्थित ग्राम कोलुआं के पास निकलेगी। इसके बन जाने से भारी वाहन आनन्द नगर से शहरी मार्ग में प्रवेश करने की जगह कोलुआ के पास की सड़क से सीधे गोविन्दपुरा औद्योगिक क्षेत्र में या सीधे अयोध्या बायपास से अगले गंतव्य तक जा सकेंगे। इसी तरह अयोध्या बायपास जाने वाले वाहन प्रस्तावित रूप नगर से होते हुये सीधे अयोध्या बायपास तक जा सकेंगे। इससे रायसेन रोड पर यातायात दबाव कम करने में बहुत मदद मिलेगी। साथ ही इसका लाभ आसपास बसी बस्तियों के रहवासियों को भी होगा।
श्री गौर ने औद्योगिक विकास योजना में फायर स्टेशन, पार्क, सड़क और गारबेज डम्पिंग और गुमटियों के व्यवस्थापन के लिये स्पष्ट भूमि चिन्हित करने के भी निर्देश दिये हैं। संभागायुक्त ने कहा कि रूप नगर, गौतम नगर, गायत्री नगर की झुग्गियों को एकता नगर के पास स्थित 18 एकड़ जमीन पर बसाया जायेगा। राजस्व विभाग को यह भूमि उद्योग विभाग द्वारा हस्तांतरित की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें