मंगलवार, 28 सितंबर 2010
प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर ने कहा कि उनके पुरखों द्वारा स्थापित आरके प्रोडक्शन के बैनर तले एक फिल्म बनाने का उनका सपना है।
प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर ने कहा कि उनके पुरखों द्वारा स्थापित आरके प्रोडक्शन के बैनर तले एक फिल्म बनाने का उनका सपना है।
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चौपड़ा के साथ अपनी आगामी फिल्म अंजाना-अंजानी के प्रमोशन के लिए आए रणवीर ने कहा कि उनकी दिली इच्छा है कि वे आरके बैनर के लिए कोई फिल्म बनाएँ, हालाँकि अभी इसके लिए उन्होंने कोई कहानी निर्धारित नहीं की है
रणवीर ने कहा कि उनके दादाजी राजकपूर को दुनिया शो मैन के नाम से जनती है लेकिन उनकी इच्छा इस फिल्म इंडस्ट्री का ग्रेटेस्ट शो मैन बनने की है।
उधर प्रिंयका चौपडा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि खतरों के खिलाड़ी की टीआरपी कम नहीं हुई है। हर कार्यक्रम के साथ ऐसा होता है कि दूसरे या तीसरे सप्ताह में उसकी टीआरपी में कमी आती है। दोनों कलाकारों ने एक स्वर में कहा कि उनकी राजनीति में जाने की कोई इच्छा नहीं है। (
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें