बजरंग दल के प्रमुख विनय कटियार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा रमेश चन्द्र त्रिपाठी की अपील को खारिज करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच को फैसला सुनाने का अधिकार दिए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मैं न्यायिक निर्णय का पूरा सम्मान करता हूँ। यह फैसला अच्छा है या बुरा, इसका सवाल ही पैदा नहीं होता। हम राम की जन्म भूमि चाहते हैं और वह हमें मिलनी चाहिए।
कटियार ने यह भी कहा कि पहले लखनऊ बेंच 24 सितम्बर को फैसला सुनाने वाली थी, लेकिन इसे अगले 4 दिनों के लिए टाल दिया गया था। अब इसकी खोज होनी चाहिए इस टालमटोल के पीछे कौनसी ताकतें काम कर रहीं थी?
कटियार ने कहा कि हम रामजन्म भूमि पर मंदिर बनाने के भावना आज भी अपने दिलों में रखते हैं। इसके लिए संसद में बिल लाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब हमें यह देखना है कि हाईकोर्ट आने वाले दिनों में क्या फैसला सुनाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें