श्राद्घ भोज में दूषित खाना खाने के बाद 60 लोग बीमार
भोपाल 27 सितम्बर। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में रविवार को एक श्राद्घ भोज में दूषित खाना खाने के बाद 60 लोग बीमार हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के बाद कुछ लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
मेघनगर थाने के प्रभारी एस.आर. परिहार ने सोमवार को बताया, "रविवार शाम को शिव मंदिर में सामूहिक श्राद्घ भोज का आयोजन किया गया था। इस भोज में गांव के लेाग बड़ी तादाद में शामिल हुए। भोज में शामिल होने वालों में स्कूली बच्चे भी थे। भोजन करने के बाद देर शाम को कई लोगों ने उल्टी होने की शिकायत की।"
परिहार के मुताबिक हालत बिगड़ने पर लगभग 60 लोगों को मेघनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। देर रात तक लोगों का इलाज चला और उनमें से कुछ की हालत में सुधार होने पर अस्पताल से छुटटी दे दी गई। तीन की हालत बिगड़ने पर उपचार के लिए दाहोद भेजा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें