ग्वालियर-चम्बल संभाग में 543 मछुआ परिवारों के बनेंगे क्रेडिट कार्ड
Bhopal:Monday, September 27, 2010:
मध्य प्रदेश में मत्स्य उत्पादन को बढ़ाने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। ग्वालियर-चम्बल संभाग के अंतर्गत पारम्परिक रूप से मत्स्य व्यवसाय से जुड़े 543 परिवारों को किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर मछुआ कार्ड वितरित किये जायेंगे। इन कार्डों के माध्यम से करीबन एक करोड़ रूपये की साख सीमा निर्धारित की जायेगी।
स्वर्णिम मध्यप्रदेश के निर्माण के लिये पारित किये गये संकल्पों में प्रदेश के मछुआरों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाये जाने का संकल्प भी पारित किया गया है। इसके अलावा मछुआरों को आधुनिक तकनीक की जानकारी देने के लिये विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं। मछुआरों को अनुदान पर नाव एवं जाले भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें