खजुराहो क्षेत्र में पर्यटक सुविधाओं के विस्तार के लिए 1.73 अरब रुपये की योजना
Bhopal:Monday, September 27, 2010:
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो को पर्यटकों के लिये और अधिक सुविधापूर्ण बनाया जा रहा है। इसके लिये एक अरब 73 करोड़ रूपये की पर्यटन विस्तार योजना पर कार्य किया जा रहा है। इसमें सड़कों का निर्माण, चौराहों का विकास, आवासीय सुविधाओं का विस्तार समीपवर्ती जलाशयों का सौंदर्यीकरण के साथ उनमें वाटर स्पोर्टस की सुविधा उपलब्ध कराने जैसे कार्य शामिल हैं।
एक अनुमान के अनुसार खजुराहो में सालाना लगभग डेढ़ लाख देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं। इस दृष्टि से मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम खजुराहो तथा आसपास के पर्यटक स्थलों को पर्यटकों के अनुरुप विकास के लिये अनेक कार्य हाथ में ले रहा है। इन कार्यों में बमीठा से खजुराहो रोड का विकास, रोड के किनारे लेण्डस्केपिंग का कार्य, खजुराहो स्थित समस्त चौराहों के विकास के कार्य कराये जाएंगे। इसी के साथ बेनी सागर जलाशय का सौंदर्यीकरण तथा वाटर स्पोर्टस, एडवेंचर स्पोर्टस की व्यवस्था की जायेगी। खजुराहो में भूमिगत विद्युतीकरण, लेण्डस्केपिंग, शिवसागर तालाब, प्रेम सागर तालाब तथा पुरानीं बस्ती स्थित नगौरा तालाब का सौंदर्यीकरण एवं घाटों का निर्माण तथा इनमें वाटर स्पोर्टस की सुविधायें जुटायीं जायेंगी। दतला पहाड़ी क्षेत्र में गोल्फ कोर्ट का विकास, भीमकुण्ड के विकास के साथ राजगढ़ गढ़ी के विकास के लिये मरम्मत कार्य, राजगढ़ तालाब का सौंदर्यीकरण एवं गहरीकरण और मनोरंजन पार्क का निर्माण शामिल है। इसके साथ ही पाण्डव जलप्रपात और रनेह जल प्रपात में पर्यटक सुविधाओं का विकास एवं सौंदर्यीकरण भी किया जायेगा।
पर्यटकों की आवासीय सुविधा में विस्तार के लिए आधुनिक सुविधायुक्त टूरिज्म काम्पलेक्स का निर्माण भी होगा। इसके अलावा खजुराहो स्थित होटलों में भी आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया जावेगा। इसके साथ ही होटल मैनेजमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट भवन का निर्माण भी किया जावेगा। क्षेत्र में पर्याप्त बिजली उपलब्धता के लिये यहाँ स्थापित 41 ट्रान्सफार्मरों की विद्युत लाईन बदलनें का कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा।
अति सुन्दर और ज्ञानवर्धक जानकारी ........ आभार
जवाब देंहटाएंजाने काशी के बारे में और अपने विचार दे :-
काशी - हिन्दू तीर्थ या गहरी आस्था....
अगर आपको कोई ब्लॉग पसंद आया हो तो कृपया उसे फॉलो करके उत्साह बढ़ाये