सोमवार, 6 सितंबर 2010

रतलाम में कर्फ्यू में 2 घंटे की ढील

रतलाम में कर्फ्यू में 2 घंटे की ढील
रतलाम, 6 सितम्बर। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद लगाए गए कर्फ्यू मे सोमवार को दो घंटे की ढील दी गई। इस दौरान लोगों ने जरूरी सामान की खरीदारी की।
गौरतलब है कि शुक्रवार की रात को एक धार्मिक स्थल पर गोबर फेंकने की घटना ने सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया था। हालात बिगड़ते देख प्रशासन को दो थाना क्षेत्रों माणक चौक व स्टेशन रोड दो बत्ती के कई इलाकों में कर्फ्यू लगाना पड़ा था। कर्फ्यू सोमवार को भी जारी रहा।
रतलाम के पुलिस अधीक्षक मयंक जैन ने सोमवार को बताया कि कर्फ्यू में सुबह आठ से 10 बजे तक दो घंटे की ढील दी गई। इस अवधि मे हालात पूरी तरह नियंत्रण में रहे। शाम के समय भी कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। कर्फ्यूग्रस्त इलाकों से लेकर पूरे शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है और पुलिस की गश्त जारी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें