
गुड़गांव. सिटी थाना क्षेत्र के अर्जुन नगर इलाके में एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली 10वीं कक्षा की छात्रा को धोखे से अपने घर बुलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना कुछ दिन पहले की है।
पीड़ित पक्ष आरोपी के परिजनों की ओर से समझौते के लिए दबाव बनाए जाने की वजह से मुकदमा दर्ज नहीं करा सका था। पुलिस के अनुसार 20 सितंबर को निक्की पुत्र एमएस अरोड़ा ने अपने दोस्त दीपू के फोन से छात्रा को फोन कर कुछ जरूरी काम के बहाने से अपने घर बुलाया। घर पहुंचने पर उसने दरवाजा बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया। छात्रा ने घर जाकर वारदात के बारे में परिजनों को बताया।
मामला जैसे ही प्रकाश में आया वैसे ही आरोपी के परिजनों ने पीड़ित पक्ष पर समझौते के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। यही वजह रही कि पीड़िता को थाने में शिकायत करने के लिए पहुंचने में छह दिन लग गए। सिटी पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी निक्की के खिलाफ दुष्कर्म और उसके साथी दीपू पर साजिश में शामिल होने का मामला दर्ज कर लिया है। वारदात के बाद से ही दोनों आरोपी फरार हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें