रविवार, 26 सितंबर 2010

प्रदेश में स्वाइन फ्लू से 71 लोगों की मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। राज्य में स्वाइन फ्लू के चार पीड़ितों की मौत हो जाने के बाद मरने वालों की संख्या 71 तक पहुंच गई है। वहीं इस रोग से पीड़ित मरीजों की संख्या 288 हो गई है।

राज्य में स्वाइन फ्लू से दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई, इनमें से तीन लोग भोपाल के हैं जबकि एक व्यक्ति इंदौर का रहने वाला है। स्वाइन फ्लू से अब तक भोपाल में 32, इंदौर में 24, जबलपुर में 11, ग्वालियर में तीन और हरदा में एक मरीज की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण कक्ष के अनुसार तीन और मरीजों में एच1 एन1 वायरस की पुष्टि होने के बाद मरीजों की संख्या 288 तक पहुंच गई है, जिनमें से 10 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया
27=8=2010

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें