मंगलवार, 29 अक्तूबर 2013

अब तक ढाई करोड़ कैश हुआ जब्त

दतिया जिले में जब्त हुए 32 लाख रुपये 
भोपाल 25 अक्टूबर 2013। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव शुचितापूर्ण तरीके से करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन व्यय के साथ ही धन की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सभी जिलों में तैनात फ्लाइंग स्कवॉड और अन्य टीमों द्वारा वाहनों की तलाशी आदि का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में अब तक लगभग ढाई करोड़ रुपये कैश जब्त किये जा चुके हैं। आज दतिया जिले के थाना गौराघाट के सामने वाहन चैकिंग के दौरान हरियाणा की कार क्रमांक एचआर-41 एफ 1221 की तलाशी के दौरान 32 लाख रुपये पुलिस द्वारा बरामद किए गए। वाहन में 5 व्यक्ति भी मिले जो हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले के निवासी हैं। उनके द्वारा बताया गया है कि यह राशि थाना इंदरगढ़ अंतर्गत ग्राम मैंथाना में जमीन खरीदने के लिए ले जाई जा रही है। पुलिस ने उक्त घटना की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अन्य संबंधितों को दे दी है। उक्त घटना की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें