मंगलवार, 29 अक्टूबर 2013

उम्मीदवारों के खर्च पर निगरानी के लिए एक नवंबर से तैनात होंगे सौ व्यय प्रेक्षक भोपाल 26 अक्टूबर 2013। भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों द्वारा किए जाने वाले खर्च पर निगरानी के लिए एक सौ निर्वाचन व्यय प्रेक्षकों को नियुक्त किया है। यह प्रेक्षक एक नवंबर से 25 नवंबर तक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में तैनात रहेंगे। आयोग ने जिन निर्वाचन व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की है, उनमें उत्तराखंड के श्री सौरभ नारायण को श्योपुर और विजयपुर, पश्चिम बंगाल के श्री एम.सी. चक्रवर्ती को सबलगढ़, जौरा एवं सुमावली, तमिलनाडु के श्री अनीश मुरलीधरन करे दिमनी, मुरैना और अम्बाह, पश्चिम बंगाल के श्री बालकृष्णा एस. को अटेर, भिण्ड एवं मेहगाँव, नई दिल्ली के श्री विनोद कुमार विजय को लहार एवं गोहद, गुजरात के श्री राजीव रानाडे को ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर पश्चिम और ग्वालियर, गुजरात के श्री एम.पी. मीना को डबरा, ग्वालियर दक्षिण और भीतरवार, नई दिल्ली के श्री वी.ए. पटवर्धन सेवड़ा और भांडेर, महाराष्ट्र के श्री डी.आर. पाटिल दतिया, आंध्रप्रदेश के श्री के. बालाकृष्णा को पोहरी, शिवपुरी एवं करेरा, गुजरात के श्री परिदिया एस.एस. को कोलारस और पिछोर, बिहार के श्री संजय कुमार को गुना, राघौगढ़, बमौरी एवं चाचौड़ा, महाराष्ट्र के श्री विधान चन्द्रा को चंदेरी, मुंगावली और अशोकनगर, महाराष्ट्र के डॉ. सुदीप कुमार भद्र को बीना, सुरखी और देवरी, उत्तरप्रदेश के श्री शरद चतुर्वेदी को खुरई एवं बण्डा, बिहार के श्री मनोज सहाय को रहली, सागर एवं नरयावली, गुजरात के श्री एच.के. धमदर्शी टीकमगढ़, निवाड़ी और खरगापुर शामिल है इसी प्रकार गुजरात के श्री अजीत पाल सिंह को जतारा और पृथ्वीपुर, महाराष्ट्र के पी.वी.एन. सुरेश बाबू को चंदला, महाराजपुर एवं राजनगर और श्री मनवेश कुमार को बिजावर, मल्हेरा एवं छतरपुर, नई दिल्ली के श्री मोराभुपाल रेड्डी को दमोह और पथरिया, तमिलनाडु के श्री पी.वी.के. राजशेखर हटा एवं जबेरा, गुजरात के श्री पंकज द्विवेदी पवई, पन्ना और गुन्नौर, नई दिल्ली के श्री अमिताभ त्रिपाठी सतना एवं रैगाँव, गुजरात के श्री रवनीत सिंह खुराना मैहर एवं नागौद, महाराष्ट्र के श्री राकेश लडवाल अमरपाटन और रामपुर बघेलान, तमिलनाडु के श्री आर. श्रवण कुमार सिरमौर, त्यौंथर एवं सेमरिया, नई दिल्ली के श्री संजय कुमार राय मऊगंज, मनगवां एवं देवतालाब और श्री पी.एल. साहू रीवा एवं गुड़, उड़ीसा के श्री एन.के. नेब चुरहट, गुजरात के श्री एस.बी. देशमुख सीधी, सिंहाबल, नई दिल्ली के श्री दिनेश सिंह चितरंगी, उड़ीसा के श्री श्रीधर भट्टाचार्य सिंगरौली एवं देवसर, महाराष्ट्र के श्री रोहित सिंगला दोहानी (सीधी) और श्री सुखजीत कुमार जयसिंहनगर, ब्यौहारी और जैतपुर, आंध्रप्रदेश के श्री के.ई. सुनील बाबू कोतमा, पुष्पराजगढ़ एवं अनूपपुर, नईदिल्ली के श्री दिनेश भार्गव बांधवगढ़, उमरिया, मानपुर, महाराष्ट्र के श्री राजू सखीवेल विजयराघवगढ़ एवं बड़वारा, पश्चिम बंगाल के श्री आनंद राजेश्वर बहोरीबंद और मुड़वारा, गुजरात के श्री निम्बाराम पाटन एवं बरगी, नई दिल्ली के श्री अजय मिश्रा जबलपुर उत्तर, जबलपुर पश्चिम और जबलपुर पूर्व, पश्चिम बंगाल के श्री एम.सी. ममडी जबलपुर केन्ट, श्री बी.बी. वर्मा सिहोरा एवं पनागर, नई दिल्ली के श्री के.बी. आर मूर्ति डिण्डोरी एवं शहपुरा और श्री वीरसिंह नेगी मण्डला, बिछिया एवं निवास, उत्तरप्रदेश के श्री विजयकुमार लांजी, बैहर और परसवाड़ा, महाराष्ट्र के श्री आशीष वी. पौफरे वारासिवनी, बालाघाट एवं कटंगी, गुजरात के श्री दामोदर प्रसाद गुप्ता को सिवनी और लखनादौन का निर्वाचन व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। आयोग ने नई दिल्ली के श्री सी.के. जैन को केवलारी एवं बरघाट, पश्चिम बंगाल के श्री सुजीत मलिक गोटेगाँव और नरसिंहपुर, उत्तरप्रदेश के श्री सरोजकुमार गाडरवाड़ा एवं तेन्दूखेड़ा, पश्चिम बंगाल के श्री व्ही. वेंकटेश्‍वर प्रसाद जुन्नारदेव एवं अमरवाड़ा, गुजरात के श्री टी.जी. राठौर सौंसर और चौरई, कर्नाटक के श्री धीरेन्द्र कुमार झा छिन्दवाड़ा, पाण्डुर्ना एवं परासिया, कर्नाटक के श्री के. रविकुमार मुलताई, हरियाणा के श्री एस.आर. कौशिक आमला एवं बैतूल, नई दिल्ली के श्री पुरूषोत्तम तिवारी भैंसदेही और घोड़ाडोंगरी, आंध्रप्रदेश के श्री व्ही. ससमई हरदा एवं टिमरनी, नई दिल्ली के श्री मोहिन्दर सिंह होशंगाबाद और सिवनी मालवा, गुजरात के श्री एम.के. मीना पिपरिया एवं सोहागपुर, उत्तरप्रदेश के श्री विनोद कुमार गुप्ता उदयपुरा और भोजपुर, आंध्रप्रदेश के श्री बी. नवीन कुमार साँची और सिलवानी, तमिलनाडु के श्री अरूण सी. भरत विदिशा, कर्नाटक के श्री तपन कुमार बासौदा एवं शमशाबाद, गुजरात के श्री राजीव रंजन सिरोंज और कुरवाई, आंध्रप्रदेश के श्री एन. नरेश बैरसिया और भोपाल उत्तर, महाराष्ट्र के श्री संतोष कुमार भोपाल दक्षिण-पश्चिम, नरेला एवं भोपाल मध्य, गुजरात के श्री सत्यदीप महापात्र हुजूर और गोविन्दपुरा, नई दिल्ली के श्री हंसकुमार शर्मा आष्टा और बुदनी, कर्नाटक के श्री राकेश भास्कर इछावर एवं सीहोर, महाराष्ट्र के श्री वाई.एन. ठाकरे नरसिंहगढ़ और ब्यावरा, गुजरात के श्री मनोज पाल सिंह खिलचीपुर सारंगपुर एवं राजगढ़, पश्चिम बंगाल के श्री बी.आर. मोण्डल सुसनेर, शाजापुर और आगर, आंध्रप्रदेश के श्री ए.बी. राव शुजालपुर एवं कालापीपल, केरल के श्री एन. रंगराज सोनकच्छ और देवास, राजस्थान के श्री कैलाशचंद्र शर्मा को बागली, हाटपिपल्या एवं खातेगाँव का व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। इसी तरह उत्तरप्रदेश के श्री डी.के. श्रीवास्तव मांधाता एवं हरसूद, महाराष्ट्र के श्री शरद कुमार एच. मेश्राम खण्डवा एवं पंधाना और श्री शिवाजी वी. घोदे नेपानगर एवं बुरहानपुर, तमिलनाडु के श्री जोई सेबस्तीइयन भीकनगाँव, बड़वाह एवं महेश्वर, पश्चिम बंगाल के श्री वेंकेटेश एस. कसरावद, भगवानपुरा एवं खरगोन, महाराष्ट्र के श्री वी.वी. पण्डित सेंधवा एवं राजपुर, झारखंड के श्री राकेश कुमार दास पानसेमल और बड़वानी, आंध्रप्रदेश के श्री सदु इसराइल अलीराजपुर एवं जोवट, केरल के श्री एन. शिवसंकारा पिल्लई थांदला, झाबुआ एवं पेटलावाद, राजस्थान के श्री आर.के. मिश्रा सरदारपुर एवं गंधवानी, आंध्रप्रदेश के श्री एन. गोपीकृष्ण कुक्षी, मनावर और बदनावर, महाराष्ट्र के श्री विनोद कुमार गोयल धार एवं धरमपुरी, उत्तराखंड के श्री संजय अवस्थी इंदौर-1, सांवेर एवं देपालपुर, महाराष्ट्र के श्री सुचीन्द्र मिश्रा इंदौर-3 और इंदौर-2 और श्री आर.एस. चौहान इंदौर-4 एवं इंदौर-5, छत्तीसगढ़ के श्री अजायब सिंह अम्बेडकर नगर-महू और राउ, राजस्थान के श्री दिनेश कुमार बांगड़ महिदपुर, नागदा एवं खाचरौद, उत्तरप्रदेश के श्री ए.के. सिंह तराना, उज्जैन-नार्थ एवं घटिया, गुजरात के श्री देबज्योति चक्रवर्ती बड़नगर और उज्जैन साउथ, महाराष्ट्र के श्री डी.एस. मीना रतलाम शहर एवं रतलाम ग्रामीण, श्री ए. हलदर जावरा, आलोट एवं सैलाना, श्री यशवंत यू चौहान गरौठ और सुवासरा, उत्तरप्रदेश के श्री बिनोय कुमार मल्हारगढ़ एवं मंदसौर तथा गुजरात के श्री अमरजीत सिंह को नीमच, मनासा एवं जावद का व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।


भोपाल 26 अक्टूबर 2013। भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों द्वारा किए जाने वाले खर्च पर निगरानी के लिए एक सौ निर्वाचन व्यय प्रेक्षकों को नियुक्त किया है। यह प्रेक्षक एक नवंबर से 25 नवंबर तक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में तैनात रहेंगे।
आयोग ने जिन निर्वाचन व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की है, उनमें उत्तराखंड के श्री सौरभ नारायण को श्योपुर और विजयपुर, पश्चिम बंगाल के श्री एम.सी. चक्रवर्ती को सबलगढ़, जौरा एवं सुमावली, तमिलनाडु के श्री अनीश मुरलीधरन करे दिमनी, मुरैना और अम्बाह, पश्चिम बंगाल के श्री बालकृष्णा एस. को अटेर, भिण्ड एवं मेहगाँव, नई दिल्ली के श्री विनोद कुमार विजय को लहार एवं गोहद, गुजरात के श्री राजीव रानाडे को ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर पश्चिम और ग्वालियर, गुजरात के श्री एम.पी. मीना को डबरा, ग्वालियर दक्षिण और भीतरवार, नई दिल्ली के श्री वी.ए. पटवर्धन सेवड़ा और भांडेर, महाराष्ट्र के श्री डी.आर. पाटिल दतिया, आंध्रप्रदेश के श्री के. बालाकृष्णा को पोहरी, शिवपुरी एवं करेरा, गुजरात के श्री परिदिया एस.एस. को कोलारस और पिछोर, बिहार के श्री संजय कुमार को गुना, राघौगढ़, बमौरी एवं चाचौड़ा, महाराष्ट्र के श्री विधान चन्द्रा को चंदेरी, मुंगावली और अशोकनगर, महाराष्ट्र के डॉ. सुदीप कुमार भद्र को बीना, सुरखी और देवरी, उत्तरप्रदेश के श्री शरद चतुर्वेदी को खुरई एवं बण्डा, बिहार के श्री मनोज सहाय को रहली, सागर एवं नरयावली, गुजरात के श्री एच.के. धमदर्शी टीकमगढ़, निवाड़ी और खरगापुर शामिल है
इसी प्रकार गुजरात के श्री अजीत पाल सिंह को जतारा और पृथ्वीपुर, महाराष्ट्र के पी.वी.एन. सुरेश बाबू को चंदला, महाराजपुर एवं राजनगर और श्री मनवेश कुमार को बिजावर, मल्हेरा एवं छतरपुर, नई दिल्ली के श्री मोराभुपाल रेड्डी को दमोह और पथरिया, तमिलनाडु के श्री पी.वी.के. राजशेखर हटा एवं जबेरा, गुजरात के श्री पंकज द्विवेदी पवई, पन्ना और गुन्नौर, नई दिल्ली के श्री अमिताभ त्रिपाठी सतना एवं रैगाँव, गुजरात के श्री रवनीत सिंह खुराना मैहर एवं नागौद, महाराष्ट्र के श्री राकेश लडवाल अमरपाटन और रामपुर बघेलान, तमिलनाडु के श्री आर. श्रवण कुमार सिरमौर, त्यौंथर एवं सेमरिया, नई दिल्ली के श्री संजय कुमार राय मऊगंज, मनगवां एवं देवतालाब और श्री पी.एल. साहू रीवा एवं गुड़, उड़ीसा के श्री एन.के. नेब चुरहट, गुजरात के श्री एस.बी. देशमुख सीधी, सिंहाबल, नई दिल्ली के श्री दिनेश सिंह चितरंगी, उड़ीसा के श्री श्रीधर भट्टाचार्य सिंगरौली एवं देवसर, महाराष्ट्र के श्री रोहित सिंगला दोहानी (सीधी) और श्री सुखजीत कुमार जयसिंहनगर, ब्यौहारी और जैतपुर, आंध्रप्रदेश के श्री के.ई. सुनील बाबू कोतमा, पुष्पराजगढ़ एवं अनूपपुर, नईदिल्ली के श्री दिनेश भार्गव बांधवगढ़, उमरिया, मानपुर, महाराष्ट्र के श्री राजू सखीवेल विजयराघवगढ़ एवं बड़वारा, पश्चिम बंगाल के श्री आनंद राजेश्वर बहोरीबंद और मुड़वारा, गुजरात के श्री निम्बाराम पाटन एवं बरगी, नई दिल्ली के श्री अजय मिश्रा जबलपुर उत्तर, जबलपुर पश्चिम और जबलपुर पूर्व, पश्चिम बंगाल के श्री एम.सी. ममडी जबलपुर केन्ट, श्री बी.बी. वर्मा सिहोरा एवं पनागर, नई दिल्ली के श्री के.बी. आर मूर्ति डिण्डोरी एवं शहपुरा और श्री वीरसिंह नेगी मण्डला, बिछिया एवं निवास, उत्तरप्रदेश के श्री विजयकुमार लांजी, बैहर और परसवाड़ा, महाराष्ट्र के श्री आशीष वी. पौफरे वारासिवनी, बालाघाट एवं कटंगी, गुजरात के श्री दामोदर प्रसाद गुप्ता को सिवनी और लखनादौन का निर्वाचन व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
आयोग ने नई दिल्ली के श्री सी.के. जैन को केवलारी एवं बरघाट, पश्चिम बंगाल के श्री सुजीत मलिक गोटेगाँव और नरसिंहपुर, उत्तरप्रदेश के श्री सरोजकुमार गाडरवाड़ा एवं तेन्दूखेड़ा, पश्चिम बंगाल के श्री व्ही. वेंकटेश्‍वर प्रसाद जुन्नारदेव एवं अमरवाड़ा, गुजरात के श्री टी.जी. राठौर सौंसर और चौरई, कर्नाटक के श्री धीरेन्द्र कुमार झा छिन्दवाड़ा, पाण्डुर्ना एवं परासिया, कर्नाटक के श्री के. रविकुमार मुलताई, हरियाणा के श्री एस.आर. कौशिक आमला एवं बैतूल, नई दिल्ली के श्री पुरूषोत्तम तिवारी भैंसदेही और घोड़ाडोंगरी, आंध्रप्रदेश के श्री व्ही. ससमई हरदा एवं टिमरनी, नई दिल्ली के श्री मोहिन्दर सिंह होशंगाबाद और सिवनी मालवा, गुजरात के श्री एम.के. मीना पिपरिया एवं सोहागपुर, उत्तरप्रदेश के श्री विनोद कुमार गुप्ता उदयपुरा और भोजपुर, आंध्रप्रदेश के श्री बी. नवीन कुमार साँची और सिलवानी, तमिलनाडु के श्री अरूण सी. भरत विदिशा, कर्नाटक के श्री तपन कुमार बासौदा एवं शमशाबाद, गुजरात के श्री राजीव रंजन सिरोंज और कुरवाई, आंध्रप्रदेश के श्री एन. नरेश बैरसिया और भोपाल उत्तर, महाराष्ट्र के श्री संतोष कुमार भोपाल दक्षिण-पश्चिम, नरेला एवं भोपाल मध्य, गुजरात के श्री सत्यदीप महापात्र हुजूर और गोविन्दपुरा, नई दिल्ली के श्री हंसकुमार शर्मा आष्टा और बुदनी, कर्नाटक के श्री राकेश भास्कर इछावर एवं सीहोर, महाराष्ट्र के श्री वाई.एन. ठाकरे नरसिंहगढ़ और ब्यावरा, गुजरात के श्री मनोज पाल सिंह खिलचीपुर सारंगपुर एवं राजगढ़, पश्चिम बंगाल के श्री बी.आर. मोण्डल सुसनेर, शाजापुर और आगर, आंध्रप्रदेश के श्री ए.बी. राव शुजालपुर एवं कालापीपल, केरल के श्री एन. रंगराज सोनकच्छ और देवास, राजस्थान के श्री कैलाशचंद्र शर्मा को बागली, हाटपिपल्या एवं खातेगाँव का व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
इसी तरह उत्तरप्रदेश के श्री डी.के. श्रीवास्तव मांधाता एवं हरसूद, महाराष्ट्र के श्री शरद कुमार एच. मेश्राम खण्डवा एवं पंधाना और श्री शिवाजी वी. घोदे नेपानगर एवं बुरहानपुर, तमिलनाडु के श्री जोई सेबस्तीइयन भीकनगाँव, बड़वाह एवं महेश्वर, पश्चिम बंगाल के श्री वेंकेटेश एस. कसरावद, भगवानपुरा एवं खरगोन, महाराष्ट्र के श्री वी.वी. पण्डित सेंधवा एवं राजपुर, झारखंड के श्री राकेश कुमार दास पानसेमल और बड़वानी, आंध्रप्रदेश के श्री सदु इसराइल अलीराजपुर एवं जोवट, केरल के श्री एन. शिवसंकारा पिल्लई थांदला, झाबुआ एवं पेटलावाद, राजस्थान के श्री आर.के. मिश्रा सरदारपुर एवं गंधवानी, आंध्रप्रदेश के श्री एन. गोपीकृष्ण कुक्षी, मनावर और बदनावर, महाराष्ट्र के श्री विनोद कुमार गोयल धार एवं धरमपुरी, उत्तराखंड के श्री संजय अवस्थी इंदौर-1, सांवेर एवं देपालपुर, महाराष्ट्र के श्री सुचीन्द्र मिश्रा इंदौर-3 और इंदौर-2 और श्री आर.एस. चौहान इंदौर-4 एवं इंदौर-5, छत्तीसगढ़ के श्री अजायब सिंह अम्बेडकर नगर-महू और राउ, राजस्थान के श्री दिनेश कुमार बांगड़ महिदपुर, नागदा एवं खाचरौद, उत्तरप्रदेश के श्री ए.के. सिंह तराना, उज्जैन-नार्थ एवं घटिया, गुजरात के श्री देबज्योति चक्रवर्ती बड़नगर और उज्जैन साउथ, महाराष्ट्र के श्री डी.एस. मीना रतलाम शहर एवं रतलाम ग्रामीण, श्री ए. हलदर जावरा, आलोट एवं सैलाना, श्री यशवंत यू चौहान गरौठ और सुवासरा, उत्तरप्रदेश के श्री बिनोय कुमार मल्हारगढ़ एवं मंदसौर तथा गुजरात के श्री अमरजीत सिंह को नीमच, मनासा एवं जावद का व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।



भोपाल 26 अक्टूबर 2013। भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों द्वारा किए जाने वाले खर्च पर निगरानी के लिए एक सौ निर्वाचन व्यय प्रेक्षकों को नियुक्त किया है। यह प्रेक्षक एक नवंबर से 25 नवंबर तक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में तैनात रहेंगे।
आयोग ने जिन निर्वाचन व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की है, उनमें उत्तराखंड के श्री सौरभ नारायण को श्योपुर और विजयपुर, पश्चिम बंगाल के श्री एम.सी. चक्रवर्ती को सबलगढ़, जौरा एवं सुमावली, तमिलनाडु के श्री अनीश मुरलीधरन करे दिमनी, मुरैना और अम्बाह, पश्चिम बंगाल के श्री बालकृष्णा एस. को अटेर, भिण्ड एवं मेहगाँव, नई दिल्ली के श्री विनोद कुमार विजय को लहार एवं गोहद, गुजरात के श्री राजीव रानाडे को ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर पश्चिम और ग्वालियर, गुजरात के श्री एम.पी. मीना को डबरा, ग्वालियर दक्षिण और भीतरवार, नई दिल्ली के श्री वी.ए. पटवर्धन सेवड़ा और भांडेर, महाराष्ट्र के श्री डी.आर. पाटिल दतिया, आंध्रप्रदेश के श्री के. बालाकृष्णा को पोहरी, शिवपुरी एवं करेरा, गुजरात के श्री परिदिया एस.एस. को कोलारस और पिछोर, बिहार के श्री संजय कुमार को गुना, राघौगढ़, बमौरी एवं चाचौड़ा, महाराष्ट्र के श्री विधान चन्द्रा को चंदेरी, मुंगावली और अशोकनगर, महाराष्ट्र के डॉ. सुदीप कुमार भद्र को बीना, सुरखी और देवरी, उत्तरप्रदेश के श्री शरद चतुर्वेदी को खुरई एवं बण्डा, बिहार के श्री मनोज सहाय को रहली, सागर एवं नरयावली, गुजरात के श्री एच.के. धमदर्शी टीकमगढ़, निवाड़ी और खरगापुर शामिल है
इसी प्रकार गुजरात के श्री अजीत पाल सिंह को जतारा और पृथ्वीपुर, महाराष्ट्र के पी.वी.एन. सुरेश बाबू को चंदला, महाराजपुर एवं राजनगर और श्री मनवेश कुमार को बिजावर, मल्हेरा एवं छतरपुर, नई दिल्ली के श्री मोराभुपाल रेड्डी को दमोह और पथरिया, तमिलनाडु के श्री पी.वी.के. राजशेखर हटा एवं जबेरा, गुजरात के श्री पंकज द्विवेदी पवई, पन्ना और गुन्नौर, नई दिल्ली के श्री अमिताभ त्रिपाठी सतना एवं रैगाँव, गुजरात के श्री रवनीत सिंह खुराना मैहर एवं नागौद, महाराष्ट्र के श्री राकेश लडवाल अमरपाटन और रामपुर बघेलान, तमिलनाडु के श्री आर. श्रवण कुमार सिरमौर, त्यौंथर एवं सेमरिया, नई दिल्ली के श्री संजय कुमार राय मऊगंज, मनगवां एवं देवतालाब और श्री पी.एल. साहू रीवा एवं गुड़, उड़ीसा के श्री एन.के. नेब चुरहट, गुजरात के श्री एस.बी. देशमुख सीधी, सिंहाबल, नई दिल्ली के श्री दिनेश सिंह चितरंगी, उड़ीसा के श्री श्रीधर भट्टाचार्य सिंगरौली एवं देवसर, महाराष्ट्र के श्री रोहित सिंगला दोहानी (सीधी) और श्री सुखजीत कुमार जयसिंहनगर, ब्यौहारी और जैतपुर, आंध्रप्रदेश के श्री के.ई. सुनील बाबू कोतमा, पुष्पराजगढ़ एवं अनूपपुर, नईदिल्ली के श्री दिनेश भार्गव बांधवगढ़, उमरिया, मानपुर, महाराष्ट्र के श्री राजू सखीवेल विजयराघवगढ़ एवं बड़वारा, पश्चिम बंगाल के श्री आनंद राजेश्वर बहोरीबंद और मुड़वारा, गुजरात के श्री निम्बाराम पाटन एवं बरगी, नई दिल्ली के श्री अजय मिश्रा जबलपुर उत्तर, जबलपुर पश्चिम और जबलपुर पूर्व, पश्चिम बंगाल के श्री एम.सी. ममडी जबलपुर केन्ट, श्री बी.बी. वर्मा सिहोरा एवं पनागर, नई दिल्ली के श्री के.बी. आर मूर्ति डिण्डोरी एवं शहपुरा और श्री वीरसिंह नेगी मण्डला, बिछिया एवं निवास, उत्तरप्रदेश के श्री विजयकुमार लांजी, बैहर और परसवाड़ा, महाराष्ट्र के श्री आशीष वी. पौफरे वारासिवनी, बालाघाट एवं कटंगी, गुजरात के श्री दामोदर प्रसाद गुप्ता को सिवनी और लखनादौन का निर्वाचन व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
आयोग ने नई दिल्ली के श्री सी.के. जैन को केवलारी एवं बरघाट, पश्चिम बंगाल के श्री सुजीत मलिक गोटेगाँव और नरसिंहपुर, उत्तरप्रदेश के श्री सरोजकुमार गाडरवाड़ा एवं तेन्दूखेड़ा, पश्चिम बंगाल के श्री व्ही. वेंकटेश्‍वर प्रसाद जुन्नारदेव एवं अमरवाड़ा, गुजरात के श्री टी.जी. राठौर सौंसर और चौरई, कर्नाटक के श्री धीरेन्द्र कुमार झा छिन्दवाड़ा, पाण्डुर्ना एवं परासिया, कर्नाटक के श्री के. रविकुमार मुलताई, हरियाणा के श्री एस.आर. कौशिक आमला एवं बैतूल, नई दिल्ली के श्री पुरूषोत्तम तिवारी भैंसदेही और घोड़ाडोंगरी, आंध्रप्रदेश के श्री व्ही. ससमई हरदा एवं टिमरनी, नई दिल्ली के श्री मोहिन्दर सिंह होशंगाबाद और सिवनी मालवा, गुजरात के श्री एम.के. मीना पिपरिया एवं सोहागपुर, उत्तरप्रदेश के श्री विनोद कुमार गुप्ता उदयपुरा और भोजपुर, आंध्रप्रदेश के श्री बी. नवीन कुमार साँची और सिलवानी, तमिलनाडु के श्री अरूण सी. भरत विदिशा, कर्नाटक के श्री तपन कुमार बासौदा एवं शमशाबाद, गुजरात के श्री राजीव रंजन सिरोंज और कुरवाई, आंध्रप्रदेश के श्री एन. नरेश बैरसिया और भोपाल उत्तर, महाराष्ट्र के श्री संतोष कुमार भोपाल दक्षिण-पश्चिम, नरेला एवं भोपाल मध्य, गुजरात के श्री सत्यदीप महापात्र हुजूर और गोविन्दपुरा, नई दिल्ली के श्री हंसकुमार शर्मा आष्टा और बुदनी, कर्नाटक के श्री राकेश भास्कर इछावर एवं सीहोर, महाराष्ट्र के श्री वाई.एन. ठाकरे नरसिंहगढ़ और ब्यावरा, गुजरात के श्री मनोज पाल सिंह खिलचीपुर सारंगपुर एवं राजगढ़, पश्चिम बंगाल के श्री बी.आर. मोण्डल सुसनेर, शाजापुर और आगर, आंध्रप्रदेश के श्री ए.बी. राव शुजालपुर एवं कालापीपल, केरल के श्री एन. रंगराज सोनकच्छ और देवास, राजस्थान के श्री कैलाशचंद्र शर्मा को बागली, हाटपिपल्या एवं खातेगाँव का व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
इसी तरह उत्तरप्रदेश के श्री डी.के. श्रीवास्तव मांधाता एवं हरसूद, महाराष्ट्र के श्री शरद कुमार एच. मेश्राम खण्डवा एवं पंधाना और श्री शिवाजी वी. घोदे नेपानगर एवं बुरहानपुर, तमिलनाडु के श्री जोई सेबस्तीइयन भीकनगाँव, बड़वाह एवं महेश्वर, पश्चिम बंगाल के श्री वेंकेटेश एस. कसरावद, भगवानपुरा एवं खरगोन, महाराष्ट्र के श्री वी.वी. पण्डित सेंधवा एवं राजपुर, झारखंड के श्री राकेश कुमार दास पानसेमल और बड़वानी, आंध्रप्रदेश के श्री सदु इसराइल अलीराजपुर एवं जोवट, केरल के श्री एन. शिवसंकारा पिल्लई थांदला, झाबुआ एवं पेटलावाद, राजस्थान के श्री आर.के. मिश्रा सरदारपुर एवं गंधवानी, आंध्रप्रदेश के श्री एन. गोपीकृष्ण कुक्षी, मनावर और बदनावर, महाराष्ट्र के श्री विनोद कुमार गोयल धार एवं धरमपुरी, उत्तराखंड के श्री संजय अवस्थी इंदौर-1, सांवेर एवं देपालपुर, महाराष्ट्र के श्री सुचीन्द्र मिश्रा इंदौर-3 और इंदौर-2 और श्री आर.एस. चौहान इंदौर-4 एवं इंदौर-5, छत्तीसगढ़ के श्री अजायब सिंह अम्बेडकर नगर-महू और राउ, राजस्थान के श्री दिनेश कुमार बांगड़ महिदपुर, नागदा एवं खाचरौद, उत्तरप्रदेश के श्री ए.के. सिंह तराना, उज्जैन-नार्थ एवं घटिया, गुजरात के श्री देबज्योति चक्रवर्ती बड़नगर और उज्जैन साउथ, महाराष्ट्र के श्री डी.एस. मीना रतलाम शहर एवं रतलाम ग्रामीण, श्री ए. हलदर जावरा, आलोट एवं सैलाना, श्री यशवंत यू चौहान गरौठ और सुवासरा, उत्तरप्रदेश के श्री बिनोय कुमार मल्हारगढ़ एवं मंदसौर तथा गुजरात के श्री अमरजीत सिंह को नीमच, मनासा एवं जावद का व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें