मंगलवार, 29 अक्तूबर 2013

भारत निर्वाचन आयोग 28-29 अक्टूबर को भोपाल में

भारत निर्वाचन आयोग भोपाल में
भोपाल 23 अक्टूबर 2013। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त व्ही.एस. संपत, उप निर्वाचन आयुक्त सुधीर त्रिपाठी, महानिदेशक पी.के. दाश और महानिदेशक अक्षय राउत 28 अक्टूबर को दोपहर 3.20 बजे भोपाल आएंगे। श्री संपत एवं अन्य अधिकारी शाम 5 बजे से 6.30 बजे तक होटल जहॉनुमा पैलेस में राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे।
निर्वाचन आयोग 29 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से 1.30 बजे तक नर्मदा भवन में संभागायुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों, जिला निर्वाचन अधिकारियों/कलेक्टर, उप पुलिस महानिरीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों की बैठक में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेगा। आयोग दोपहर 2.30 बजे से 3 बजे तक अपर मुख्य सचिव वित्त, प्रमुख सचिव संस्थागत वित्त, मुख्य आयकर आयुक्त और महानिदेशक (आईटी) की बैठक लेगा। दोपहर 3 बजे से 3.30 बजे तक मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक में चुनाव संबंधी तैयारियों की जानकारी ली जाएगी। शाम 4 से 4.30 बजे तक प्रेस ब्रीफिंग के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त एवं अन्य अधिकारी नई दिल्ली रवाना होंगे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें