शनिवार, 16 मार्च 2013

दाऊद इब्राहिम का भांजा खिलचीपुर में शूटरों के साथ आया

भोपाल 15 मार्च 2013। राज्य विधानसभा में शुक्रवार को गृह विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा की हुई। इसमें विधायक राकेश चतुर्वेदी, रामनिवास रावत, सुदर्शन गुप्ता, गोविन्द सिंह,बृजेन्द्र सिंह आदि ने भाग लिया। राकेश चतुर्वेदी ने अपने भाषण में सदन को जानकारी दी कि मुम्बई बम विस्फोट कांड में फरार दाउद इब्राहिम का भांजा इस समस राज्य के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में आया हुआ है जिसके साथ शूटर भी हैं और वह एक होटल में रुका हुआ है। वहां आतंकी अबु सालेम के आने की भी खबर है तथा इस सूचना पर गृह मंत्री कार्यवाही करें। चतुर्वेदी ने नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु राज्य सरकार की प्रशंसा भी की। जवाब में गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि वर्ष 1993 से वर्ष 2003 तक के अपराधों एवं वर्ष 2004 से अब तक के अपराधों की तुलना की जाये तो हमारी स्थिति बेहतर है। उन्होंने कहा कि बलात्कार के मामलों में सगे-संबंधियों की भागीदारी ज्यादा देखी जा रही है। इसलिये हमें सामाजिक चेतना जगाने की जरुरत है। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार में अब तक पुलिस बल में चालीस हजार नई भर्ती की गई है जबकि कांग्रेस शासनकाल में सिर्फ 7 हजार 900 पद ही भरे गये थे। नक्सली और सिमी की गतिविधियों पर हमने अंकुश लगाया है तथा अब प्रदेश में कोई बड़ा डकैत गिरोह सक्रिय नहीं है। गृह मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य के 18 जिले साम्प्रदायिक रुप से संवेदनशील हैं लेकिन वर्ष 2008 के बाद से प्रदेश में कहीं भी कोई दंगा नहीं हुआ है। गृह मंत्री के जवाब के बाद उनके विभाग की अनुदान मांगे ध्वनिमत से पारित हो गईं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें