शनिवार, 16 मार्च 2013

सालों बाद किया प्रावधान


भोपाल 16 मार्च 2013। अब शिवराज सरकार नई दिल्ली की तरह देश की व्यवसायिक राजधानी मुम्बई के वासी नवी मुम्बई में अपना स्वयं का अतिथि गृह बनाने जा रही है तथा इसके लिये दशकों बाद आगामी सालाना बजट में वित्तीय प्रावधान किया गया है। मुम्बई में समुद्र किनारे बनने वाले इस अतिथि गृह का मध्यलोक नाम दिया गया है तथा इसके निर्माण हेतु सामान्य प्रशासन विभाग के सालाना बजट में फिलहाल एक करोड़ रुपयों का प्रावधान किया गया है। दरअसल महाराष्ट्र सरकार ने मप्र सरकार को चेतावनी दे दी थी कि उसे वासी नवी मुम्बई में अतिथि गृह बनाने के लिये जो भूमि रियायती दरों पर आवंटित की गई है उस पर जल्द निर्माण-कार्य प्रारंभ करवाये अन्यथा भूमि आवंटन निरस्त कर दिया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें