बुधवार, 13 मार्च 2013

धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह को और दिया 5 लाख एडवांस


 
shiv raj singh, राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लगातार तीसरे साल अपना सालाना सम्पत्ति विवरण पेश किया, www.prativad.com
भोपाल 12 मार्च 2013। राज्य विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लगातार तीसरे साल अपना सालाना सम्पत्ति विवरण पेश किया। पिछले सम्पत्ति विवरण में उन्होंने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह को 21 लाख 90 हजार रुपये एडवांस देना बताया था तथा इस बार के ताजा सम्पत्ति विवरण में यह राशि बढ़कर 26 लाख 90 हजार रुपये हो गई है अर्थात एडवांस में 5 लाख रुपये की बढ़ौत्री हो गई है।
इसी प्रकार, चौहान गत वर्ष स्वयं की एलआईसी पालिसी हेतु 36 हजार 617 रुपये वार्षिक प्रीमीयम देते थे परन्तु तरजा सम्पत्ति विवरण में उनकी वार्षिक प्रीमीयम राशि घटकर 6 हजार 617 रुपये हो गई है। इसी प्रकार गत विवरण में उन्होंने स्वयं एवं दोनों पुत्रों के नाम बैंक में जमा राशि एवं नकद 10 लाख 70 हजार रुपये बताई थी परन्तु ताजा विवरण में यह राशि बढ़कर 17 लाख रुपये हो गई है। विधायक परिसर रिवेरा टाऊन भोपाल में 31 लाख रुपये के ऋण में से बकाया ऋण 21 लाख रुपये बताया गया था परन्तु ताजा विवरण में यह बकाया राशि 20 लाख 50 हजार रुपये बताई गई है। इसके अलावा चौहान ने एलआईसी यूलिप 30 हजार रुपये में ली है जोकि नई पालिसी है।
चौहान के सम्पत्ति विवरण की कुछ मदें पिछले विवरण के अनुसार समान हैं जैसे दोनों पुत्रों की एलआईसी पालिसी पर वार्षिक प्रीमीयम 10 हजार 610 रुपये, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट 60 हजार रुपये के, सोना जेवरात 64 ग्राम, एक रिवाल्वर, जैत ग्राम में कृषि भूमि 4.79 एकड़, ग्राम बैंस जिला विदिशा में कृषि भूमि 1.29 हेक्टेयर तथा एक आवासीय मकान मुखर्जी नगर विदिशा में।
चौहान ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह का भी सम्पत्ति विवरण पेश किया है। उनके पिछले विवरण में नगद एवं बैंक में जमा 4 लाख रुपये बताया गया था परन्तु ताजा विवरण में यह राशि घटकर 3 लाख 75 हजार रुपये हो गई है। गत विवरण में बैंक लोन 6 लाख 20 हजार रुपये से लिये गये ग्रीन हाऊस नंबर 2 बताय गया था तथा अब तरजा विवरण में ग्रीन हाऊस/पाली हाऊस कुल तीन बताये गये हैं तथा इनकी राशि 22 लाख 22 हजार रुपये बताई गई है। तजा विवरण में अन्य मदें पूर्ववत हैं मसलन उनके पास 200 माडल की एक एम्बेसेडर कार है, स्वयं की एलआईसी पालिसी में वार्षिक प्रीमीयम 6 हजार 267 रुपये है, 20 हजार रुपये की एनएससी है, 470 ग्राम सोना है, ग्राम शेरपुरा जिला विदिशा में 0.062 हेक्टेयर का प्लाट है, ग्राम कँस जिला विदिशा में बने दो वेयर हाऊस हैं जो 5.519 हेक्टेयर के हैं, विदिशा में ही स्टेट बैंक से लोन लेकर वेयर हाऊस है जिसकी कीमत 72 लाख रुपये है, ई-3/163 अरेरा कालोनी भोपाल में एक फ्लेट है तथा सर्वधर्म कालोनी भोपाल में प्लाट हेतु जमा राशि 41 हजार रुपये है।








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें