गुरुवार, 7 मार्च 2013

सड़क किनारे 25 भट्टें किए जमींदोज


उज्जैन, 6 मार्च 2013 (डॉ. अरुण जैन)। बिना अनुमति व नियम-कायदों को ताक पर रखकर बनाए ईंट-भट्टों को लेकर प्रशासन द्वारा एक मर्तबा फिर कमर कसी गई है। इसी कड़ी में प्रशासन की टीम ने पुलिस बल को साथ लेकर शिप्रा नदी व सड़क किनारे अवैध ईंट-भट्टें ढहाए जाने को लेकर मुहिम की शुरुआत की। पहले दिन की कार्रवाई में करीब 25 ईंट भट्टें जमींदोज किए गए। वहीं कुछ को एक दिन के भीतर भट्टा हटाए जाने का अल्टीमैटम दिया गया। हालांकि इन भट्टों का भी आधा हिस्सा हटा दिया गया लेकिन मालिकों के अनुरोध पर उन्हें एक दिन की मोहलत दी गई। इस कार्रवाई में कईं जगह प्रशासन व पुलिस अमले को भट्टा मालिकों के विरोध का सामना भी करना पड़ा।
हाईकोर्ट के परिपालन में कलेक्टर बीएम शर्मा के निर्देश पर एसडीएम आरएस मीणा व घट्टिया एसडीएम रोहन सक्सेना की टीम सुबह करीब 10.30 बजे अपने-अपने तहसील क्षेत्र में रवाना हुई। यहां नानाखेड़ा से पंथपिपलई के बीच तहसीलदार आदित्य शर्मा व खिलचीपुर के आस-पास तहसीलदार संतोष मुदगल के नेतृत्व में ईंट-भट्टें हटाए जाने की कार्रवाई की गई। भट्टें हटाए जाने की कार्रवाई शाम करीब 7 बजे समाप्त हुई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें