मंगलवार, 12 फ़रवरी 2013

कैबिनेट निर्णय के अनुरूप टैक्सटाइल पॉलिसी लागू की जाय

मुख्यमंत्री चौहान के निर्देश
भोपाल 12 फरवरी 2013। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिये है कि टेक्सटाइल उद्योगों के लिये कैबिनेट के निर्णय पर तेजी से अमल किया जाय। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंगलवार को यहां निवेश संवर्धन पर मंत्रिपरिषद समिति की बैठक में टैक्सटाइल उद्योगों के बारे में कैबिनेट निर्णय के पालन में विभागीय कार्रवाई की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में वित्त मंत्री राघवजी, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, कृषि मंत्री डा. रामकृष्ण कुसमारिया, राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा उपस्थित थे।
ज्ञात रहे कि कैबिनेट ने टैक्सटाइल उद्योगों के लिये विशेष पेकेज स्वीकृत करने का निर्णय लिया है। बैठक में श्री चौहान ने निर्देश दिये कि कैबिनेट के फैसले के अनुरूप टैक्सटाइल पॉलिसी लागू की जाय। बैठक में मेसर्स एग्रो साल्वेन्ट प्रोडक्ट प्रा. लि. को वेल्यू एडेड प्रोडक्ट निर्माण पर राज्य सरकार की उद्योग संवर्धन नीति के अनुसार प्रवेश कर से पांच वर्ष की छूट तथा राज्य के बाहर से क्रय किये जाने वाले कच्चे माल पर मंडी शुल्क से छूट देने का निर्णय लिया गया। इस उद्योग द्वारा कुल विक्रय किये गये उत्पादों में से 68 प्रतिशत वेल्यू एडेड प्रोडक्ट है। बैठक में मुख्य सचिव आर. परशुराम, अपर मुख्य सचिव पी.के.दाश तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें