शनिवार, 23 फ़रवरी 2013

पत्रकारों के लिए जल्दी लागू होगी बीमा योजना

 
भोपाल 22 फरवरी 2013। मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए समुचित कार्यवाही की गई है। इसके लिए बाकायदा आदेश भी जारी किया गया है। पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना जल्दी लागू होगी। श्री शर्मा ने कांगे्रस विधायक रामनिवास रावत और रणवीर जाटव के लिखित सवाल के जवाब में कहा कि पत्रकारों के सुदृढ़ीकरण की कार्रवाई प्रक्रिया में है। पत्रकारों को आवास और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए समय-समय पर कार्यवाही की जाती है। आवास के लिए पत्रकारों की गृह निर्माण सहकारी समितियों को राजस्व विभाग द्वारा नियमानुसार जमीन उपलब्ध कराई जाती है। श्री शर्मा ने बताया कि पत्रकार भवन और प्रेस क्लब की स्थापना संचालन के लिए पत्रकार संगठनों द्वारा मांग किए जाने पर उनकी आवश्यकता के अनुसार अनुदान उपलब्ध कराया जाता है। प्रदेश में पत्रकारों के लिए दुर्घटना बीमा योजना लागू कर दी गई है। स्वास्थ्य बीमा योजना प्रक्रिया में है। बुजुर्ग पत्रकारों के लिए श्रद्धा निधि योजना मंजूर की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें