शनिवार, 16 फ़रवरी 2013

कादम्बिनी पुस्तक उत्सव में साहित्सकारों एवं समाज सेवियों का हुआ सम्मान


भोपाल 15 फरवरी 2013। समाज सेवियों और सहित्यकारों का सम्मान की परम्परा जारी रहना चाहिए इससे अच्छे साहित्य के सृजन के प्रति साहित्यकार और जागरूक होता है तथा समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वालों की अभिरूचि बढ़ती है यह विचार आज कादम्बिनी पुस्तक उत्सव में सांसद रघुनंदन शर्मा ने व्यक्त किये।
सांसद रघुनंदन शर्मा, राष्ट्रीय एकता समिति के उपाध्यक्ष रमेश शर्मा एवं वरिष्ठ साहित्कार डॉ. हुकुमपाल सिंह विकल द्वारा 5 वरिष्ठ समाज सेवी एवं 7 साहित्यकारों को कादम्बिनी शिक्षा एवं समाज कल्याण सेवा समिति द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में गोविंद सिंह असिवाल, श्रीमती कुलतार कौर कक्कर, श्रीमति मंजू जैन, सुरेश कुशवाह तन्मय, श्रीमती रचना चितले, श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव कवि एवं साहित्यकार शामिल थे तथा सम्मानित होने वाले समाज सेवियों में आर.एस. अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, मेजर जनरल एस.आर. सिन्हों, श्रीमती रचना पुरोहित, अमरजीत गांधी रहें। इस कार्यक्रम का संचालन आदिशक्ति कला परिषद के अध्यक्ष मोहन सिंह ठाकुर के द्वारा किया गया। सम्मान समारोह में कादम्बिनी समिति के संस्थापक दिनेश शर्मा, श्रीमति कादम्बिनी शर्मा ने अहम भूमिका निभाई।
इस अवसर पर सम्मानित होने वालो को शॉल, श्रीफल, प्रतिक चिन्ह तथा अभिनंदन पत्र समिति की और से मंचासीन अतिथियों ने भेट किये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें