मंगलवार, 8 जनवरी 2013

प्रदेश में मुफ्त पैथालॉजी सेवा फरवरी से


भोपाल 8 जनवरी 2013। प्रदेश में मुफ्त दवा योजना के बाद अब सरकारी अस्पतालों में मुफ्त पैथालॉजी सेवा भी शुरू की जाएगी। इसकी शुरूआत फरवरी माह से हो जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा पर अमल की विभाग में तैयारी चल रही है।
कैबिनेट बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा में मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में 251 कृषि उपज मंडियों में से 186 में भाजपा समर्थित अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुने गए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने अनौपचारिक बैठक में मंत्रियों को इसके लिए बधाई दी। उन्होंने 18 जनवरी को जिलों और ब्लॉक मुख्यालयों में नारी सम्मान मार्च निकाले जाने के फैसले की भी जानकारी दी।
मुख्यमंत्री भोपाल में और मंत्री अपने अपने प्रभार के जिलों में इस मार्च में शामिल होंगे। सोलह जनवरी को भोपाल में युवा पंचायत और 28 जनवरी को केश शिल्पी पंचायत के आयोजन की जानकारी भी मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें