मंगलवार, 8 जनवरी 2013

छोटे बच्चों को मिली स्कूल से छुट्टी


भोपाल 8 जनवरी 2013। तेज ठंड और शीतलहर के चलते जिला प्रशासन ने बुधवार से शनिवार तक सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों की कक्षा एक से 8वीं तक की छुट्टी घोषित कर दी है। रविवार के बाद सोमवार को मकर संक्रांति का स्थानीय अवकाश है। इस तरह अब सभी प्राइमरी व मिडिल स्कूलों के बच्चों को सीधे 15 जनवरी को स्कूल जाना होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) सीएम उपाध्याय ने बताया कि यह छुट्टियां केवल बच्चों के लिए रखी गई हैं। शिक्षकों को उनके स्कूल जाना होगा। हालांकि प्राइवेट स्कूलों के मामले में प्रबंधन तय करेगा कि शिक्षकों को अवकाश दिया जाए या नहीं।
बीमार पडऩे की आशंका : 
जिला प्रशासन ने यह छुट्टी इन दिनों चल रहे 6 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान को देखकर की है। इतने कम तापमान के चलते बच्चों के बीमार होने की संभावना बढ़ गई थी। वहीं, चिकित्सकों ने भी इतने कम तापमान के बीच बच्चों को निमोनिया जैसे ठंड से होने वाले रोगों का प्रभाव होने की बात कही थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें