गुरुवार, 24 जनवरी 2013

पृथक बुन्देलखण्ड राज्य के प्रयास


भोपाल 23 जनवरी 2013। पृथक बुन्देलखण्ड राज्य के गठन के प्रयास अभी भी जारी हैं। खासतौर पर केन्द्र में सरकार में और राज्य में विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी द्वारा। केन्द्र सरकार ने बुन्देलखण्ड क्षेत्र के विकास हेतु मप्र और उप्र दोनों राज्यों को विशेष पैकेज दिया हुआ है क्योंकि बुन्देलखण्ड दोनों राज्यों में आता है। इस विशेष पैकेज की निगरानी के लिये केन्द्र सरकार ने झांसी के भानु सहाय की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई हुई है। भानु सहाय ने निगरानी करने के साथ-साथ पृथक बुन्देलखण्ड राज्य के गठन का भी अभियान भी चला रखा है तथा उन्होंने मप्र सरकार से कहा कि वह पृथक बुन्देलखण्ड राज्य बनाने हेतु द्वितीय राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन करे। लेकिन राज्य की शिवराज सरकार छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद अब फिर पृथक बुन्देलखण्ड राज्य बनाकर मप्र का और विभाजन करने के पक्ष में नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें