बुधवार, 30 जनवरी 2013

महाकाल का ड्रायरूट प्रसाद 25-50 रुपए के पैकेट में भी

उज्जैन 29 जनवरी 2013। महाकाल का ड्रायफ्रूट प्रसाद 75 रुपए के साथ अब 25 व 50 रुपए के पैकेट में भी श्रद्धालुओं को मिलेगा। लड्डू प्रसाद की पैकिंग में मंदिर समिति बदलाव करेगी और ड्रायू्रट, लड्डू व भस्मी प्रसाद एक पैकेट में देंगे। इसका स्पेशल पैकेट मिलेगा। समिति 10 मार्च को शिवरात्रि पर्व से नई सुविधा का शुभारंभ करेगी। समिति प्रशासक जयंत जोशी, सदस्य गोविंद शर्मा ने कोठार प्रमुख सीके शास्त्री के साथ प्रसाद पैकेट के नए नमूने आदि देखे। प्रशासक जोशी ने बताया ड्रायफू्रट प्रसाद काउंटरों पर अभी 75 रुपए के पैक में ही मिलता है। श्रद्धालुओं की मांग पर छोटे पैकेट रखे जाएंगे। कीमत 25-50 रुपए होगी लेकिन वजन अभी तय नहीं हुआ है।
मेडिकल वेन चलेगी - मंदिर समिति शहर व ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ सेवा के लिए शीघ्र मेडिकल वेन चलाएगी। जिसमें आवश्यक दवाई व स्टॉफ रहेगा। 12 लाख रुपए की यह विशेष वेन समिति खुद खरीदेगी।
कर्मचारियों को वायरलेस - मंदिर कर्मचारियों को समिति वायर लेस सेट देगी। पुलिस विभाग के जरिए सिस्टम खरीदेंगे। गर्भगृह, प्रवेश व निर्गम आदि जगह तैनात कर्मचारियों को सेट मिलने से व्यवस्था में सुधार आएगा। 

-  (डॉ. अरुण जैन)




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें