बुधवार, 26 दिसंबर 2012

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में एन.एस.एस. प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित

उच्च शिक्षा मंत्री श्री शर्मा ने किया शुभारंभ
भोपाल 26 दिसंबर 2012। उच्च शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने आज यहाँ बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रशिक्षण संस्थान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निशा दुबे, सचिव उच्च शिक्षा जे.एन. कंसोटिया और आयुक्त उच्च शिक्षा श्री व्ही.एस. निरंजन भी उपस्थित थे।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों में समाज-सेवा के भाव जागृत करती है। इसमें शामिल होने वाले विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास होता है। सेवा योजना का प्रशिक्षण देने वाले कार्यक्रम अधिकारियों का प्रशिक्षण बहुत आवश्यक है। भारत सरकार द्वारा बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण संस्थान की स्वीकृति देने से प्रशिक्षण कार्यक्रम को तेज गति मिलेगी।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की मार्गदर्शिका का लोकार्पण भी किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें