शुक्रवार, 21 दिसंबर 2012

नहीं मिला राज्य मंत्री का दर्जा


नहीं मिला राज्य मंत्री का दर्जा
मप्र विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के सचेतक एनपी प्रजापति को राज्य मंत्री का दर्जा नहीं मिल पाया है। दरअसल संसदीय दल के सचेतकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में यह निर्णय लिया गया था कि जब सत्तापक्ष का संसदीय कार्य मंत्री अपने दल के सचेतक के रुप में कार्य करता है और मंत्री स्तर का होता है इसीलिये विपक्षी दल के सचेतक को भी राज्य मंत्री का दर्जा देकर तदानुरुप सरकारी सुविधायें दी जाना चाहिये। अखिल भारतीय सम्मेलन में गत दो साल पहले श्री प्रजापति शामिल हुये थे तथा इसके बाद अब यह सम्मेलन भी नहीं हो रहा है। विधानसभा का कार्यकाल एक साल शेष रहने के कारण अब श्री प्रजापति को राज्य मंत्री का दर्जा मिलने की भी आस नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें