शुक्रवार, 21 दिसंबर 2012

श्री रामकथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव 22 से


श्रीराम मंदिर प्रांगण कमला नगर कोटरा में श्री रामकथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव 22 से
भोपाल 20 दिसंबर 2012। मां कालका उत्सव समिति कमला नगर के सहयोग से श्रीराम मंदिर प्रांगण कमला नगर कोटरा भोपाल में 22 से 30 दिसंबर 2012 तक ''श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव'' का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक आयोजित किया गया है।
उक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक श्रीमती भारती अग्रवाल एवं अध्यक्ष दिलीप श्रीवास ने पत्रकार फाउंडेशन कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने बताया कि श्री रामकथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव में रामकथा तत्ववेता रसमय प्रवक्ता रामकथोपासक श्री मधुसूदन दास जी महाराज (अयोध्या धाम) अपने मुखारविन्द से सुमधुर रसमयी अमृतवाणी द्वारा रामकथा का रसपान करायेंगे।
श्रीमती भारती अग्रवाल ने बताया कि रामकथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक होगी। 22 दिसंबर दोपहर 12 बजे श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर, कमला नगर से ''कलश यात्रा'' प्रार भ होगी जो विभिन्न मार्गों से होती हुई कथा स्थल श्रीराम मंदिर प्रांगण कमला नगर पहुंचेगी। रामकथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव के पहले दिन रामकथोपासक श्री मधुसूदन दास जी महाराज श्रीराम चरित्र मानस महिमा का वर्णन करेंगे।
23 दिसंबर रविवार को श्री शिव पार्वती विवाह, 24 दिसंबर को भगवान श्रीराम के अवतार के कारण नारदमोह एवं रावण जन्म, 25 दिसंबर को राम जन्म महोत्सव बधाई, 26 दिसंबर को धनुष भंग, रामसीता स्वयंवर, परशुराम मान मर्दन, 27 दिसंबर को सीताराम विवाह महोत्सव, सीता राम वन गमन, 28 दिसंबर को भरत चरितम, केवट प्रसंग, 29 दिसंबर को सीताहरण, जटायु प्रसंग, हनुमत चरितम तथा 30 दिसंबर रविवार को दोपहर 12 बजे से राम रावण युद्ध, राम राज्य अभिषेक प्रसंग पर कथा सुनायेंगे। पूर्णाहुति के पश्चात सायं 5 बजे से विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है।
श्रीमती भारती अग्रवाल ने बताया कि श्री रामकथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव में मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, पूर्व मु यमंत्री कैलाश जोशी, गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रभात झा, जिला अध्यक्ष आलोक शर्मा, महापौर श्रीमती कृष्णा गौर, कैलाश सारंग, कप्तान सिंह सोलंकी, नंद कुमार चौहान, अरविंद मेनन, अमरदीप मौर्य, प्रेरणा सिंह, विधायक विश्वास सारंग, अशोक पाण्डे, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम, आलोक संजर आदि को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
श्रीमती अग्रवाल ने सभी धर्मप्रेमियों से श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव, कलश यात्रा एवं भण्डारे में शामिल होकर धर्मलाभ उठाने की अपील की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें