गुरुवार, 6 दिसंबर 2012

शिक्षकों की पिटाई से बच्चे की मौत का मामला विस में गूंजा


भोपाल 6 दिसंबर 2012। बैतूल जिले में शिक्षकों की पिटाई के कारण मासूम छात्र असलम की मौत का मामला गुरूवार को विधानसभा में गूंजा। कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे ने शून्यकाल में यह मामला उठाया। उन्होंने इस मामले पर सदन में चर्चा कराने की मांग की। कांग्रेस के ही प्रदीप जायसवाल ने भी चर्चा कराने की मांग की। विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी ने कहा कि वे इस मामले पर जानकारी मंगाएंगे।
बसपा के रामलखन सिंह ने अध्यापकों की हड़ताल का मामला उठाते हुए कहा कि प्रदेश में 70 हजार विद्यालयों में पढ़ाई ठप हो गई है। कांग्रेस के आरिफ अकील ने भोपाल में नो एंट्री जोन में वाहनों के प्रवेश से हो रही दुर्घटनाओं की तरफ सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया।
उन्होंने कहा कि लेन देन कर वाहनों को प्रवेश करने दिया जाता है। भाजपा के दीपक जोशी ने विवेकानंद स्कूल सीहोर में पात्र छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने का मामला उठाया। कांग्रेस के पुरुषोत्तम दांगी ने ब्यावरा की खनोटा पंचायत में पानी की टंकी के निर्माण में गड़बड़ी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ठेकेदार को भुगतान कर दिया गया लेकिन टंकी पंचायत को नहीं सौंपी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें