शनिवार, 1 दिसंबर 2012

विधानसभा के मार्शलों को मिलेगी नई ड्रेस


भोपाल 30 नवम्बर 2012। मप्र विधानसभा के मार्शलों यानी सुरक्षाकर्मियों को नई ड्रेस मिलने जा रही है। इसके लिये विस सचिवालय ने टेण्डर जारी कर दिये हैं जो शुक्रवार को खोले जायेंगे। इसी वित्तीय वर्ष में यह खरीदी होगी तथा आगामी मार्च माह के पहले इसका प्रदाय हो जायेगा यानी विस के बजट सत्र में मार्शल नई ड्रेस में दिखेंगे।
विधानसभा में महिला सुरक्षा कर्मियों की कुल संख्या छह है। इनमें सब इन्स्पेक्टर रैंक की माशल के लिये एक जोड़ ब्राउन लेदर वैलीज यानी जूते खरीदे जा रहे हैं जबकि पांच अन्य आरक्षक स्तर की महिला आरक्षकों हेतु पांच जोड़ ब्लैक लैदर वैलीज क्रय की जा रही हैं। इनके अलावा, खाकी मौजा काटन 138 जोड़, सफेज मौजा काटन 138 जोड़, बैरेट कैप नीली मोनो सहित 64 नग, सिविल कार्ड नीली विसिल सहित 64 नग, लाल-नीली रिबन 33 मीटर, पुरुषों के लिये 38 जोड़ एवं महिलाओं के लिये 2 जोड़ रैन सूट क्रय किये जा रहे हैं। हर दूसरे-तीसरे साल यह नई खरीदी की जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें