मंगलवार, 25 दिसंबर 2012

लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण में सतना रहा अव्वल सर्वाधिक 2 लाख 85 हजार प्रकरण का निराकरण


लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण में सतना रहा अव्वल
सर्वाधिक 2 लाख 85 हजार प्रकरण का निराकरण
भोपाल 23 दिसंबर 2012। आम जनता को शीघ्र सुलभ न्याय प्रदान करने तथा समझौतों के आधार पर अधिकाधिक प्रकरणों के निराकरण के उद्देश्य से 15 दिसम्बर को पूरे प्रदेश में लगाई गई वृहद लोक अदालतों में सतना जिले में सर्वाधिक 2 लाख 85 हजार 150 प्रकरण का निराकरण हुआ। इस प्रकार प्रकरणों के निराकरण में सतना जिला ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। जिले में सम्पन्न वृहद लोक अदालत में राजस्व के 81 हजार 141 प्रकरण तथा पंचायतों के एक लाख 32 हजार 196 प्रकरण का निराकरण एक दिन में हुआ।
उच्च न्यायालय जबलपुर की लोक अदालत संबंधी वेबसाईट www.mpslsa.in के अधिकृत आँकड़ों के मुताबिक लोक अदालत में प्रदेश के प्रथम 5 जिलों की स्थिति इस प्रकार रही :

स्थान
जिला
प्रस्तुत प्रकरण
निराकृत प्रकरण
लाभान्वित व्यक्ति
प्रथम
सतना
3,04,354
2,85,150
2,66,216
द्वितीय
जबलपुर
2,30,243
2,21,418
1,95,982
तृतीय
भोपाल
2,04,188
1,79,251
84,526
चतुर्थ
ग्वालियर
1,80,011
1,44,727
1,55,023
पंचम
रायसेन
1,43,658
1,34,443
1,25,151

सतना जिले में हुई वृहद लोक अदालत में जिला एवं तहसील स्तरीय लोक अदालतांे की गठित 100 खण्डपीठ में 3 लाख 4 हजार 354 प्रकरण रखे गये थे। इनमें से 2 लाख 85 हजार 150 प्रकरण का निराकरण हुआ। इसी प्रकार राजस्व खण्डपीठों में रखे गये 81 हजार 141 प्रकरण का निराकरण किया गया। लोक अदालत में ग्राम, जनपद एवं जिला पंचायत तथा मनेरगा से संबंधित एक लाख 32 हजार 196 प्रकरण का हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें