रविवार, 25 नवंबर 2012

मनरेगा अब सोशल नेटवर्किंग साइट ‘फेसबुक’ पर


मनरेगा अब सोशल नेटवर्किंग साइट ‘फेसबुक’ पर



भोपाल, 25 नवंबर 2012। मनरेगा की मध्यप्रदेश संबंधी जानकारी अब सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर भी उपलब्ध है। फेसबुक पर योजना के क्रियान्वयन संबंधी सूचनाएँ, फोटोग्राफ्स, सफलता की कहानी और नवीन निर्देशों को निरंतर अपलोड किया जा रहा है। इससे आमजन भी मध्यप्रदेश में मनरेगा के क्रियान्वयन संबंधी जानकारियों से निरंतर अवगत होकर लाभ उठा सकेंगे। फेसबुक यूजर nregaMP पर जाकर जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे लोग जिनका अकाउंट फेसबुक पर नहीं है www.facebook.com/nrega.mp पर जाकर जानकारियाँ हासिल कर सकते हैं।

1 टिप्पणी:

  1. वो दिन कब आयेगा ?
    जब साल के सभी दिन मजदूर मजदूरी पायेगा ?
    न होंगे कोंट्रेक्च्युल जॉब न ही फाके।
    एक मनरेगा से निकलकर मजदूर
    नेताओं के मुँह की ओर उम्मीद से ताके।
    आप कहेंगे 'कुछ नहीं' से 'कुछ होना' तो बेहतर है।
    लेकिन पेट दबी जबान बोलता है -
    "मेरी भूख-प्यास पर लगता नहीं शटर है।"

    जवाब देंहटाएं