सोमवार, 12 नवंबर 2012

छतरपुर के नौगाँव में जल्द खुलेगा इंजीनियरिंग कॉलेज


राज्य मंत्री श्री खटीक की मौजूदगी में अंत्योदय मेले में 9 हजार हितग्राही को मिली मदद
भोपाल 11 नवंबर 2012। अनुसूचित जाति कल्याण राज्य मंत्री एवं छतरपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री हरिशंकर खटीक ने कहा है कि छतरपुर जिले के समग्र विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। जिले के नौगाँव में शीघ्र ही शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज खोला जायेगा। इसके लिए राज्य सरकार ने इस वर्ष के बजट में 30 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि जिले में सिंचाई का रकबा बढ़ाने के लिए सिंचाई योजनाओं को शीघ्र पूरा किया जायेगा। राज्य मंत्री श्री खटीक शुक्रवार को जिले के लवकुश नगर में खंड-स्तरीय अंत्योदय मेले को संबोधित कर रहे थे। अंत्योदय मेले में 9 हजार 100 हितग्राही को 7 करोड़ 63 लाख रुपये की योजनाओं का लाभ दिया गया।
श्री खटीक ने कहा कि समाज के प्रत्येक तबके के लिए राज्य सरकार ने जन-कल्याणकारी योजनायें तैयार की हैं। उन्होंने जन-प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे जन-सामान्य विशेष रूप से ग्रामीणों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक करें। राज्य मंत्री श्री खटीक ने बताया कि जिले की कुटनी एवं बरियापुर बायीं नहर का कार्य पूरा हो चुका है। अब जिले में 24 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी।
इस मौके पर विधायक श्री रामदयाल अहिरवार एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें