शनिवार, 16 जून 2012

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ उपवास पर बैठे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ उपवास पर बैठे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
भोपाल 15 जून 2012। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना पर बैठ गए हैं। खाद की बढ़ रही कीमतों का मुद्दा उठाते हुए शिवराज सिंह शुक्रवार को किसान बचाओ अनुष्ठान नाम से 24 घंटे के उपवास पर बैठे गये। खाद के दाम बढ़ाने के खिलाफ उपवास शुरू करते हुए कहा कि उपवास कभी भी असंवैधानिक नहीं हो सकता। जब जनता से अन्याय हो और प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों को पत्र लिखने और उनसे मिलने से भी काम न चले तो उपवास अपनी बात रखने का सबसे पवित्र साधन है वह इसी तरह उन का ध्यान किसानों की समस्यों को केंद्र के सामने लाते रहेगें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें